विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बाइक पर जा रहे थे 3 भाई, ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
Jhalawar News: झालावाड] जिले के अकलेरा कस्बे में ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 भाईयों की मौत हो गई. यह हादसा कृषि उपज मंडी के सामने हुआ. जहां बेकाबू ट्रेक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट मे बाइक सवार एक ही परिवार के तीनो भाईयो की मौत हो गई. टक्कर […]

Jhalawar News: झालावाड] जिले के अकलेरा कस्बे में ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 भाईयों की मौत हो गई. यह हादसा कृषि उपज मंडी के सामने हुआ. जहां बेकाबू ट्रेक्टर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट मे बाइक सवार एक ही परिवार के तीनो भाईयो की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेक्ट्रर रैंलिग तोड़कर सर्विस लेन मे घुस गया. एक्सीडेंट मे मृतक दो सगे भाई और एक रिश्ते के भाई थे.
जिले के नेशनल हाइवे 52 पर बेकाबू ट्रेक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एक भाई अमरलाल बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य भाई श्रीलाल और फूलचन्द को अकलेरा हॉस्पीटल लाया गया. घायलों को जिला हॉस्पिटल में रैफर किया, जहां दोनों की मौत हो गई.
तीनो भाई झालावाड़ मे विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने अपने गांव टोडठा से झालावाड़ जा रहे थे. तब अकलेरा में हादसा हो गया. दरअसल, अमरलाल और श्रीलाल सगे भाई थे, जबकि फूलचन्द रिश्ते का भाई था. पुलिस ने एक्सीडेंट की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के बाद अभियुक्त ड्राइवर एक्सीडेंट करने के बाद मोके से फरार हो गया.