श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चलती बस में होने लगे धमाके

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चलती बस में होने लगे धमाके
श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि चलती बस में होने लगे धमाके
social share
google news

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में शनिवार देर रात श्रद्धालुओं को लेकर एक निजी बस लौट रही थी. तभी हाईटेंशन लाइन का तार बस के ऊपर आ गिरा जिसकी वजह से बस में करंट दौड़ गया. करंट की वजह से बस में धमाके होने लगे और टायर जल गए. अचानक हुई इस घटना से बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सभी लोग डर गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में सवार श्रद्धालुओं की मदद की और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

यह घटना कुम्हेर थाना इलाके की है जब खाटू श्याम दर्शन कराने के बाद निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर  गांव पपरेरा आ रही थी. तभी गांव भतावाली के पास चलती बस पर अचानक हाईटेंशन लाइन का तार गिर पड़ा जिसकी वजह से बस में करंट दौड़ गया. इस घटना में 15 लोग घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

बिजली की सप्लाई को तुरंत करवाया गया बंद

जैसे ही लोगों को इस हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत बिजली की सप्लाई को बंद करवाया और बस के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. बस में सवार एक श्रद्धालु नरेंद्र ने बताया कि करीब 85 लोग खाटू श्याम दर्शन करने के बाद निजी बस में सवार होकर गांव लौट रहे थे. तभी अचानक बिजली का तार बस के ऊपर आ गिरा. अचानक बस में करंट की वजह से धमाके होने लगे. उसके बाद स्थानीय लोगों ने हमारी मदद की और बस से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री ने ली शिक्षकों की क्लास तो खुल गई पोल, वीडियो देख आप बोल उठेंगे- हद है ये तो

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT