भरतपुर: ताजिया उठाने को लेकर दो गुटों में हुआ पथराव, पुलिस ने 30 लोगों को किया अरेस्ट
Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur News) में ताजिया निकालने का नेतृत्व करने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया […]
ADVERTISEMENT
Bharatpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan News) के भरतपुर (Bharatpur News) में ताजिया निकालने का नेतृत्व करने को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह मामला शहर में मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित मछली मोहल्ले का है. जहां शनिवार रात ताजिया उठाने और उसका नेतृत्व करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. लेकिन आज यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इसके चलते दोनों पक्षों में पथराव हो गया. घटना के दौरान कांच की बोतल फेंके जाने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
मौके पर पुलिस जाब्ता किया गया तैनात
हालांकि इस झगड़े में ज्यादा लोगों को चोट नहीं लगी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है जिससे यह झगड़ा दोबारा ना हो सके. वहीं इस पूरे मामले की जांच करते हुए पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
सिटी सीओ नगेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया है. मौके से करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. ताजिया निकालने और उसका नेतृत्व करने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया था.
यह भी पढ़ें: Alwar: तिलक लगाकर स्कूल गए छात्र को विशेष समुदाय के छात्रों ने पीटा
ADVERTISEMENT