Rajasthan: शराबबंदी के लिए वोटिंग, सिर्फ 4 लोगों ने ठेका चालू रखने के लिए डाले वोट, परिणाम आया रोचक

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Kotputli-Behror: डीजे पर नाच रही ये महिलाएं किसी बारात में शामिल नहीं हैं..और ना ही यहां कोई त्योहार मनाया जा रहा है. बल्कि ये जश्न है शराब बंद करवाने का. जी हां..कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कांसली ग्राम पंचायत में अब शराब नहीं मिलेगी.

social share
google news

Kotputli-Behror: डीजे पर नाच रही ये महिलाएं किसी बारात में शामिल नहीं हैं..और ना ही यहां कोई त्योहार मनाया जा रहा है. बल्कि ये जश्न है शराब बंद करवाने का. जी हां..कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कांसली ग्राम पंचायत में अब शराब नहीं मिलेगी. ना ही शराब का कोई ठेका खुलेगा. और ना ही कोई शराब पीएगा. और यहां बकायदा इसके लिए चुनाव हुए, वोटिंग कराई गई.. ठीक विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह.

देखा आपने..कोटपूतली-बहरोड़ की ये महिलाएं भी कमाल हैं..शराब बंद कराने के लिए चुनाव करा दिए. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये महिलाएं अपने ग्राम पंचायत में घर-घर गईं. एक-एक को मतदान के बारे में बताया और आखिरकार आज यहां पूरे प्रोटोकॉल के साथ चुनाव कराए गए. आप देख सकते हैं. यहां राजस्थान पुलिस की सुरक्षा भी है. साथ ही पूरे चुनाव की निगरानी के लिए कोटपूतली और बहरोड़ के तहसीलदार को भी लगाया था.

अब आप भी सोच रहे होंगे चुनाव के रिजल्ट का क्या हुआ.. तो शराबबंदी के पक्ष में 2915 वोट पड़े.. वहीं 4 लोगों ऐसे भी थे जिन्होंने शराब चालू रखने का वोट दिया. 75 फीसदी मतदान के साथ ये चुनाव खत्म हुआ और अब कोटपूतली-बहरोड़ के कांसली ग्राम पंचायत में कभी शराब नहीं मिलेगी. और चुनाव का रिजल्ट आया नहीं और महिलाएं डीजे पर झूमने लगीं. वो भी फुल देशी अंदाज में.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT