Rajasthan: मुल्तानी मिट्टी की आड़ में तस्करी, नाकाबंदी तोड़ भागा ट्रेलर, टीम ने पीछा कर पकड़ी 45 लाख की अवैध शराब

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthan: मुल्तानी मिट्टी की आड़ में तस्करी, नाकाबंदी तोड़ भागा ट्रेलर, टीम ने पीछा कर पकड़ी 45 लाख की अवैध शराब
Rajasthan: मुल्तानी मिट्टी की आड़ में तस्करी, नाकाबंदी तोड़ भागा ट्रेलर, टीम ने पीछा कर पकड़ी 45 लाख की अवैध शराब
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान में शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी के लिए अलग -अलग तरीके के हथकंडे अपनाते नजर आ रहे है. बाड़मेर आबकारी पुलिस ने एक ट्रेलर से 45 लाख की अवैध शराब पकड़कर तस्करों के ऐसे ही एक नए हथकंडे का खुलासा किया है. शराब तस्करों ने आबकारी की नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास किया. हालांकि, आबकारी की टीम ने पीछा कर ट्रेलर को पकड़ लिया. लेकिन, तस्कर भागने में कामयाब रहे. घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के नेशनल हाईवे 68 हाथीतला टोल प्लाजा की है.

ट्रेलर में मुल्तानी मिट्टी से भरे प्लास्टिक के कट्टों के नीचे लोहे के बॉक्स में अवैध शराब परिवहन की जा रही थी. आबकारी विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत ट्रेलर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज की उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सूचना पर की गई थी नाकाबंदी

बाड़मेर आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि शराब से भरा ट्रेलर पंजाब से बाड़मेर होकर गुजरात की तरफ जा रहा है. इस पर आबकारी टीम ने नेशनल हाईवे 68 पर हाथीतला टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की. दूसरी छोर से आते हुए ट्रेलर ने टीम को देखकर नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया. आबकारी टीम ने ट्रेलर का पीछा किया. इस दौरान ट्रेलर ड्राइवर ट्रेलर को छोड़कर झाड़ियों में भाग गया. टीम ने ड्राइवर का पीछा भी किया. लेकिन, ड्राइवर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

लोहे के बॉक्स में 500 कार्टून अवैध शराब

आबकारी सीआई भंवरलाल के मुताबिक टीम ने ट्रेलर की तलाशी ली तो ट्रेलर में मुल्तानी मिट्टी से भरे प्लास्टिक के कट्टे पाए गए. प्लास्टिक के कट्टे हटाए तो ट्रेलर में लोहे के बॉक्स मिले. जिसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पाई गई. ट्रेलर को जब्त कर आबकारी कार्यालय लाया गया. जहां शराब की गणना की गई तो कुल अंग्रेजी शराब के 500 कार्टून मिले. शराब की अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपए है.

ट्रेलर मालिक की तलाश जारी

आबकारी सीआई ने बताया कि ट्रेलर की केबिन में मिले आरसी और अन्य दस्तावेज के आधार पर ट्रेलर मालिक की पहचान भैराराम पुत्र मंगलाराम निवासी निवासी एड सिणधरी जिला बाड़मेर के रूप में हुई है. आबकारी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

पकड़े जाने के डर से तस्करों ने रूट बदला

आबकारी के मुताबिक अमूमन तौर पर शराब तस्कर मेगा हाईवे का रूट सुरक्षित मानते थे. लेकिन, लगातार कार्यवाई के चलते अब तस्करों ने नेशनल हाईवे 68 को चुन लिया है. अब तस्कर बाड़मेर जिले के शिव से होकर जिला मुख्यालय बाड़मेर, धोरीमन्ना होते हुए गुजरात पहुंचते हैं. यह शराब भी पंजाब से गुजरात सप्लाई होनी थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT