Kota: जिला कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा "प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद", अधिकारियों के खिलाफ हो गई कार्रवाई

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

'1 करोड़ का घर, लाखों का सोना-कैश और गाड़ी'...ओम बिरला के सामने चुनाव लड़ रहे 'प्रह्रलाद गुंजल' के पास कुल कितनी संपत्ति?
'1 करोड़ का घर, लाखों का सोना-कैश और गाड़ी'...ओम बिरला के सामने चुनाव लड़ रहे 'प्रह्रलाद गुंजल' के पास कुल कितनी संपत्ति?
social share
google news

आचार संहिता का उल्लंघन का बड़ा मामला कोटा (Kota) से सामने आया है. जहां जिला कलेक्टर के आधिकारिक ऑफिशियल X अकाउंट से राजनीतिक पोस्ट कर दिया गया. मामला देखते ही देखते तूल पकड़ गया और हड़कंप भी मच गया. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सोमवार 2 अप्रैल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के दो अधिकारियों को आरोप पत्र जारी कर दिया. साथ ही इसके चलते सूचना सहायक को निलंबित किया.

दरअसल, कलेक्टर के अधिकृत एक्स अकाउंट से किया यह कमेंट कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल के पक्ष में किया गया था. यह अकाउंट सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय से संचालित होता है.

 

 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि नियमानुसार जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कोटा के आधिकारिक एक्स अकाउंट का संचालन सूचना और जनसंपर्क विभाग के पास होता है. जिसके चलते जबाबदेही भी विभाग की ही बनती है.

दरअसल, हुआ यूं कि नामांकन भरने के बाद 31 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने अपने एक्स अकाउंट से धन्यवाद पोस्ट किया. इसी पोस्ट के जवाब में 1 अप्रैल को जिला कलेक्टर के अकाउंट से 'प्रहलाद गुंजल जिंदाबांद' लिखकर रिप्लाई कर दिया गया. जिसके चलते मामला गरमा गया. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त की कमेटी ने की जांच

मामला सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने इसकी जांच नगर निगम कोटा दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन से करवाई. प्रकरण में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट अनुसार लापरवाही की बात कही गई. जिसके चलते विभाग की उप निदेशक रचना शर्मा और सहायक जनसंपर्क अधिकारी आकांक्षा शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 के तहत आरोप पत्र जारी किया गया है. साथ ही आवंटित कार्य में लापरवाही बरतने पर सूचना सहायक बृजबाला मीणा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 की धारा 16 में आरोप पत्र जारी करने के साथ-साथ निलंबित कर दिया गया है. अब इस मामले में जांच जारी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT