Bharatpur News: केदारनाथ लैंडस्लाइड में जीजा-साला हुए लापता, हर साल वहां लगाते थे माला की दुकान

Suresh Foujdar

ADVERTISEMENT

Bharatpur News: केदारनाथ लैंडस्लाइड में जीजा-साला हुए लापता, हर साल वहां लगाते थे माला की दुकान
Bharatpur News: केदारनाथ लैंडस्लाइड में जीजा-साला हुए लापता, हर साल वहां लगाते थे माला की दुकान
social share
google news

Bharatpur News: केदारनाथ के गौरीकुंड में हुए लैंडस्लाइड (Kedarnath Landslide) में करीब 19 लोग लापता हो गए हैं. लापता हुए लोगों में 2 लोग भरतपुर के रहने वाले हैं. भरतपुर के रहने वाले एक व्यक्ति और उसका रिश्तेदार 1 माह पहले केदारनाथ यात्रा में दुकान लगाने गए थे, जो गौरीकुंड पर हुए लैंडस्लाइड में लापता हो गए. सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरअसल, भरतपुर में रूपवास थाना इलाके के गांव खानवा निवासी विनोद अपने आगरा निवासी जीजा जसवंत सिंह के साथ हर वर्ष की भांति एक माह पूर्व इस बार भी केदारनाथ यात्रा दुकान लगाने के लिए गए थे. यह जीजा-साले गौरीकुंड के पास अपनी दुकान लगाकर माला और तस्वीर बेचने का काम करते हैं.

3 अगस्त को हुआ था लैंडस्लाइड

जानकारी के मुताबिक विगत 3 अगस्त को अचानक गौरीकुंड के पास लैंडस्लाइड हो गया, जिसमें 3 होटल और दो दुकान क्षतिग्रस्त होकर नदी में बह गई. इसके अलावा करीब 19 लोग भी नदी में बह गए. लापता हुए मुलायम के भाई जवाहर सिंह ने इस घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अपने जीजा के साथ दुकान लगाता था विनोद

लापता हुए विनोद के परिजन शैली ने बताया कि विनोद अपने जीजा के साथ केदारनाथ में व्यवसाय के लिए दुकान लगाने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी गया था. विगत 3 अगस्त की रात अचानक लैंडस्लाइड हुआ, जिसमें दोनों दुकानें क्षतिग्रस्त होकर नदी में बह गई. दोनों ही लापता है. जानकारी के मुताबिक दोनों जीजा-साले केदारनाथ में गौरीकुंड के पास अपना व्यवसाय के लिए दो दुकान चलाते थे. 3 अगस्त की रात अचानक लैंडस्लाइड होने से दोनों दुकान है नदी में बह गए और दोनों लापता हो गए.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बना जेठ तो महिला ने प्रेमी से करवा दी हत्या, पुलिस ने खोला पूरा राज!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT