धौलपुर: दुल्हन के घर पहुंचने वाली थी बारात, टेंट में लीक हुआ सिलेंडर, भीषण आग से मची भगदड़

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Dholpur: धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के रजौरा खुर्द गांव की कुशवाह बस्ती में बुधवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई. जिस घर में यह हादसा हुआ. वहां शादी थी और बारात आ रही थी. हलवाइयों द्वारा खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से खाना बना रहे हलवाइयों और घर के लोगों में भगदड़ मच गई. करीब एक घंटे तक सिलेंडर से आग की लपटे निकलती रही. इस दौरान जैसे-तैसे कर घर में मौजूद महिला और बच्चों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

गैस सिलेंडर में आग की सूचना मिलने पर पड़ोसी गांव का एक युवक वहां पहुंचा और आग लगे हुए सिलेंडर को हलवाइयों के पंडाल से खींचकर दूर ले जाया गया और उसने गीले कपड़े के साथ सबमर्सिबल पंप से आग पर काबू पा लिया. आगजनी के दौरान पंडाल में आग लगने से कपड़ा जल गया. आग पर काबू पाने के बाद घर की महिलाओं और रिश्तेदारों ने चैन की सांस ली. करीब घंटे भर चले घटनाक्रम के कारण आसपास के घरों में भी भगदड़ की स्थिति बनी रही.

जानकारी के मुताबिक कुशवाह बस्ती के रहने वाले विजय सिंह की बेटी की बारात बुधवार को भरतपुर के बयाना से आ रही थी. बारात और बारातियों के लिए हलवाइयों द्वारा खाना तैयार किया जा रहा था. तभी अचानक एलपीजी सिलेंडर लीक हो गया और उसने आग पकड़ ली. आग की लौ तेज होने के कारण हलवाई और घर के लोग पंडाल से भाग खड़े हुए. इस दौरान आग पर काबू नहीं पाते देख घर के अंदर से महिला और बच्चे भी बाहर निकल गए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

आगजनी में पंडाल पर लगा कपड़ा जल गया. इस दौरान पड़ोस के गांव नगला रोहाई के युवक कमल सिंह कुशवाह ने आगजनी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाने के प्रशिक्षु उप निरीक्षक देवेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. मामले की जानकारी के लिए इंडियन गैस एजेंसी सैंपऊ और दौनारी के वितरक के द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया है.

सीएम गहलोत के निशाने पर आए उपेन यादव! बेरोजगार संघ और नई भर्तियों को लेकर दिया ये बयान, जानें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT