जयपुर: ‘संगम 2023’ में दिखी राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत की झलक

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Sangam 2023 organized at Manipal University, Jaipur: जयपुर: 'संगम 2023' में दिखी राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत की झलक, तस्वीर: विशाल शर्मा, राजस्थान तक.
Sangam 2023 organized at Manipal University, Jaipur: जयपुर: 'संगम 2023' में दिखी राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत की झलक, तस्वीर: विशाल शर्मा, राजस्थान तक.
social share
google news

Sangam 2023 organized at Manipal University, Jaipur: भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक राजस्थान (rajasthan news) जो अपनी खूबसूरती और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है. यहां के ऐतिहासिक धरोहर दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी इससे अंजान होती जा रही है. ऐसे में जयपुर की मणिपाल यूनिवर्सिटी (manipal university) के स्टूडेंट्स ने अनूठी पहल करते हुए ‘संगम-2023’ का आयोजन किया. इस आयोजन का उद्देश्य राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत से युवा पीढ़ी को रूबरू कराना था.

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सांस्कृतिक विरासत के मूल्यों को बचाने के लिए एक मंच पर आए. आयोजक मेहुल सिंघवी और कुंजिका नागपाल ने बताया कि आजकल पश्चिमीकरण की प्रवृत्ति से हमारी मूल संस्कृति पर असर हो गया है. वहीं ‘संगम 2023’ जैसे आयोजन ने हमें हमारी मूल संस्कृति के प्रति प्यार को फिर से जगाने का अवसर दिया है.

‘संगम 2023’ में हाथ से बने मिट्टी के बर्तन, वस्त्रों के आलावा हस्त उद्योग की झलक देखने को मिली. छात्र-छात्राओं ने स्टॉल लगाकर राजस्थान की कला और संस्कृति के प्रति लोगों को अट्रैक्ट किया. यहां की पारंपरिक कला में पिरोए गए हस्तशिल्प के जरिए स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी को भी दिखाया.

यह भी पढ़ें:

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Rajasthan Tourism: दिल्ली से 3 घंटे की दूरी पर है खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, जहां ले सकते हैं जंगल सफारी का आनंद

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT