पाली: परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, किसी दूसरे की जगह देने आया था एग्जाम, यूं आया पकड़ में

Bharat Bhushan

ADVERTISEMENT

पाली: परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, किसी दूसरे की जगह देने आया था एग्जाम, यूं आया पकड़ में
पाली: परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, किसी दूसरे की जगह देने आया था एग्जाम, यूं आया पकड़ में
social share
google news

Pali: पाली जिले में डीएलडी (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा के दौरान एक डमी परीक्षार्थी पकड़े जाने का मामला सामने आया है. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट प्रशासन ने परीक्षार्थी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

डाइट प्रधानाचार्य हरिओम हीरागर ने बगड़ी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि डाइट में द्वितीय वर्ष की परीक्षा चल रही थी जिसमें मंगलवार को विद्यालय संस्कृति प्रबंध और शिक्षक विषय के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा चल रही थी, जिसमें परीक्षा कक्ष में जांच करने पर सुरेश कुमार पुत्र आसुराम बिश्नोई निवासी फूलण बाड़मेर किसी और की जगह परीक्षा देते हुए पाया गया.

पुलिस कर रही जांच

जांच करने पर पता चला कि यह डमी परीक्षार्थी सुरेश कुमार पुत्र विरधाराम निवासी फूलणबाड़मेर के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा में बैठा था. यह टीटी कॉलेज रोहट केंद्र का विद्यार्थी था. पुलिस ने डाइट प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर डमी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है, और मामले की जांच बगड़ी पुलिस कर रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

जब परीक्षा कक्ष में वीक्षक प्रश्न पत्र पर साइन कर रहे थे तो इस दौरान आरोपी कैंडिडेट से उसके रोल नंबर और पिता का नाम पूछा, लेकिन आरोपी कैंडिडेट सही नहीं बता पाया. ऐसे में वीक्षक को शक हुआ तो यह मामला सामने आया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT