जयपुर के सिटी पैलेस में रखी है गुरु गोविंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार, कैसे पहुंची यहां? जानें

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

जयपुर के सिटी पैलेस में रखी है गुरु गोविंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार, कैसे पहुंची यहां? जानें
जयपुर के सिटी पैलेस में रखी है गुरु गोविंद सिंह की ऐतिहासिक तलवार, कैसे पहुंची यहां? जानें
social share
google news

Jaipur: सिक्खों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर आज उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में गुरु की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने जयपुर के सिटी पैलेस में विराजमान गुरु की ऐतिहासिक तलवार की भी पूजा-अर्चना की.

उन्होंने कहा गुरु गोविंद सिंह जी का त्याग, बलिदान और शौर्य की गाथा हम सबको सदैव प्रेरित करती रहेंगी. इस दौरान एमएसएमएस संग्रहालय की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्त और सिटी पैलेस, कला एवं संस्कृति, ओएसडी, रामू रामदेव उपस्थित रहे.

जयपुर कैसी पहुंची तलवार

बता दें कि गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर यह तलवार सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चौक में आगंतुकों, पर्यटकों और आमजन के दर्शन के लिए रखी गई है. गौरतलब है कि गुरु गोविंद सिंह जी ने कुछ समय नाहन में व्यतीत किया था. तब नाहन छोड़ते समय उन्होंने अपनी निजी तलवार तत्कालीन शासक को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की थी. राजमाता पद्मिनी देवी, जो कि नाहन से हैं, कुछ वर्ष पहले तलवार को जयपुर लेकर आई थीं. तब से यह तलवार सिटी पैलेस में विराजमान है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT