उदयपुर: अहमदाबाद हाईवे पर हुआ ऐसा हादसा, पलभर में जलकर राख हो गई कार

Satish Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसा भी इतना भयावह कि कुछ ही मिनट में कार धू-धू हो गया. मामला उदयपुर (Udaipur News) जिले के खेरवाड़ा के पास का है, जहां देर रात को एक कार पलट गई और बाद में उसमें आग लग गई. आग भी ऐसी कि कुछ ही मिनट में कार धू-धू कर राख हो गई.

बता दें कि खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के बंजारिया इलाके में एनएच 48 पर शुक्रवार देर रात यह आग लगी. कार अहमदाबाद से उदयपुर की तरफ जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में पलटते ही आग लग गई.

हाईवे पर ऐसा मंजर देख रूक गई गाड़ियां!

हादसे की सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार दो युवकों को कार से बाहर निकाला. प्रारंभिक तौर पर दोनों युवकों को वहां से खेरवाड़ा सीएचसी ले जाया गया. हादसे में कार पूरी तरह जल गई. एकाएक कार में आग देखकर हाइवे पर से गुजर रही गाड़ियां रुक गई. धीरे-धीरे वहां पर भीड़ जुटने लग गई. इस बीच पुलिस ने रुकी गाड़ियों को आगे बढ़ाया. पुलिस मौके पर भी पहुंच गई लेकिन यहां दमकल की व्यवस्था नहीं होने से कुछ नहीं कर सके. गनीमत रही की इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.

सीएम और दो डिप्टी सीएम की शपथ के बाद क्या है हलचल? यहां पढ़िए पल-पल की Live अपडेट:

यह भी पढ़ें...

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT