Udaipur: खिचड़ी-पकौड़ी खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टर ने बताई बीमार की वजह

Satish Sharma

ADVERTISEMENT

 Udaipur: खिचड़ी-पकौड़ी खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टर ने बताई बीमार की वजह
Udaipur: खिचड़ी-पकौड़ी खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, डॉक्टर ने बताई बीमार की वजह
social share
google news

Food Poisoning In Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. जहां करीब 100 से ज्यादा लोगों की फूड पॉइजनिंग के कारण अचानक तबीयत खराब हो गई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका फिलहाल इलाज जारी है. पूरा मामला उदयपुर के भिंडर थाना इलाके का बताया जा रहा है.

ब्लॉक सीएमओ डॉ साकेत जैन ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला फूड पॉइजनिंग लग रहा है.जिससे लोग बीमार हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सामने आया है कि एक सामाजिक कार्यक्रम में खाने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

खिचड़ी-पकौड़ी खाने से लोग बीमार

जानकारी के मुताबिक रविवार को एकादशी होने से विशेषकर व्रत रखने वालों के लिए 'सामा' कार्यक्रम था. इसमें करीब 1500 लोग भोजन करने पहुंचे थे.  भोजन में खिचड़ी और पकोड़ी बनाई गई थी. यहां से भोजन करने के कुछ समय बाद लोगों को उल्टी और जी मिचलने जैसी शिकायत होने लगी, जिसके बाद कुछ परिजन बीमार को हॉस्पिटल इलाज के लिए पहुंचे. फिर धीरे-धीरे हॉस्पिटल में बीमार लोगों की संख्या बढ़ती गई. देर शाम धीरे धीरे लोगों की जब संख्या बढ़ी तो चिकित्सा विभाग अलर्ट हुआ.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT