मोदी की गारंटी फिर भी भरतपुर की महिलाएं गैस सिलेंडर भरवाने में क्यों डर रहीं?

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान तक भरतपुर के एक गांव में उन महिलाओं के बीच पहुंचा जिनपर परिवार को चलाने और घर के खर्चों को मैनेज करने की जिम्मेदारी है.

social share
google news

जब से सरकार बदली है गैस सब्सिडी नहीं आ रही. 450 रुपए में गैस सिलेंडर की बात तो दूर 913 में सिलेंडर भरता है. अब तो गैस भराने में डर लगता है. कहां से लाएं इतने पैसे? लकड़ी लाते हैं और उसी पर खाना बनाते हैं. उधर धरा पड़ा है गैस सिलेंडर. 

विधानसभा चुनाव हुए और पीएम मोदी (Modi ki Guarantee) ने गारंटी दी. इधर सरकार बदली और प्रदेश की कमान भजन लाल शर्मा के हाथों में हाई. जब राजस्थान तक भरतपुर के एक गांव में उन महिलाओं के बीच पहुंचा जिनपर परिवार को चलाने और घर के खर्चों को मैनेज करने की जिम्मेदारी है. महिलाओं ने जो हालात बताए वो चौंकाने वाले हैं. Video में सुनिए...

यह भी देखें: 

Video: अचानक एक सैलून में घुसकर कुर्सी पर जा बैठे CM भजनलाल, हेयर ड्रेसर के उड़े होश
 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT