जयपुर में MLA बालमुकुंदाचार्य ने मुस्लिम इलाके में मंदिर का ताला तोड़ की पूजा तभी होने लगा ये सब

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- आदर्श नगर विधानसभा सीट से रफीक खान विधायक हैं. यहां मंदिरों का हाल बदहाल है

social share
google news

जयपुर (Jaipur news) में महाशिवरात्रि (Maha shivratri) के मौके पर हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य (MLA Balmukundacharya) मुस्लिम इलाके में पहुंच गए. वहां प्रचीन शिव मंदिर के गेट का ताला तोड़ा और उसमें शिव की पूजा की. मंदिर की बदहाल हालते देख वे कांग्रेस विधायक रफीक खान (MLA Rafiq khan) पर भड़क गए.

बोले- आदर्श नगर विधानसभा सीट से रफीक खान विधायक हैं. यहां मंदिरों का हाल बदहाल है. ये मंदिर कुई है. कुई के ऊपर नानवेज फेंका गया है. बाबा बालमुकुंदाचार्य हाथ में आरी लेकर ताला काटने पहुंचे थे. एक तरफ वो पूजा कर रहे थे और दूसरी तरफ अल्ला-हु-अकबर के नारे लग रहे थे. 

बाबा बालमुकुंदाचार्य ने ये भी कहा कि रफीक खान विधायक हैं यहां के. यहां मंदिरों की हालत देख लो...गंदगी कचरा. यहां पहले बहुसंख्यक समाज रहता था. तब मंदिरों में पूजा होती थी. रख-रखाव था. किसी कारण वे यहां से चले गए. मंदिर और उसकी बगीची थी यहां पर. अब इन मंदिरों का संरक्षण करना है. ये हमारा संकल्प है. आज महाशिवरात्रि है. ऐसे में यहां पूजा की जा रही है. वहीं वहां रह रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि वे भी इस मंदिर की रक्षा करते हैं. उन्होंने मंदिर में पूजा करने के लिए कई बार कहा पर कोई आया नहीं. video में देखिए पूरा मामला... 

यह भी देखें: 

Video: BJP के विधायक ने ऐसा क्या कह दिया कि उनपर टूट पड़े पार्षद, जमकर हुई हाथापाई
 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT