भरतपुर के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई सड़क पर आई, पत्नी-पुत्र ने लगाए विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

राजस्थान की सियासत में कद्दावर नेता माने जाने वाले विश्ववेंद्र सिंह के घर में कलह शुरू हो गई है. उनकी पत्नी दिव्या सिंह और पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने विश्वेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

social share
google news

राजस्थान की सियासत में कद्दावर नेता माने जाने वाले विश्ववेंद्र सिंह के घर में कलह शुरू हो गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने भरण पोषण के लिए पत्नी और पुत्र के खिलाफ केस दायर कर दिया है. जिसके चलते घर की लड़ाई अब सड़क पर आ गई है. भरतपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह ने उपखंड अधिकारी के यहां भरण पोषण अधिकरण में अपनी पत्नी दिव्या सिंह और पुत्र अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ याचिका दायर करते हुए ₹5 लाख प्रतिमाह भरण पोषण लेने की मांग की है. जिसके बाद इस मामले ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि उनकी पत्नी दिव्या सिंह और पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने भी प्रेस कांफ्रेंस में विश्वेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

दिव्या सिंह का आरोप है कि विश्वेंद्र सिंह मोती महल को बेचने जा रहे थे. जिसके बाद परिवार में झगड़ा शुरू हो गया था. पूर्वजों की जो संपत्ति थी, सभी को वह बेच चुके हैं. पत्नी दिव्या सिंह का कहना है कि मैं मरते दम तक मोती महल को बचाने का काम करुंगी, चाहे जो भी हो जाए. हम लोगों को बदनाम करने की साजिश विश्वेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है.

 

 

 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT