पाली में रमजान के चांद के नीचे दिखा अद्भुत नजारा, लोगों में बना चर्चा का विषय, देखें तस्वीर
Pali News: रमजान माह के पहले दिन पाली में रात होते ही अजीब खगोलीय नजारा देखने को आया. शुक्रवार को जब रमजान की शाम चांद देखने लिए लोगों ने आसमान की तरफ देखा तो अद्भुत नजारा दिखा. चांद के नीचे वाष्प जैसा गोला नजर आया.. नजदीक से देखने पर चांद के ठीक नीचे एक तारे […]

Pali News: रमजान माह के पहले दिन पाली में रात होते ही अजीब खगोलीय नजारा देखने को आया. शुक्रवार को जब रमजान की शाम चांद देखने लिए लोगों ने आसमान की तरफ देखा तो अद्भुत नजारा दिखा. चांद के नीचे वाष्प जैसा गोला नजर आया.. नजदीक से देखने पर चांद के ठीक नीचे एक तारे जैसी आकृति दिखाई दे रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि शायद यह शुक्र ग्रह है परन्तु कोई स्पष्ट रूप से नहीं बता रहा है कि ये क्या है.
इस अद्भुत खगोलीय नजारे को लेकर लोगों में बहुत उत्सुकता नजर आ रही है. चांद को देखने के लिए सड़कों और घरों की छतों पर लोगों की भीड़ उमड़ आई है. लोग सोशल मीडिया पर इस नजारे की तस्वीरें लगातार शेयर भी कर रहे हैं.
आसमान में शोभा बढ़ा रहे चांद के नीचे यह बिंदी जैसी आकृति लोगों के लिए न केवल रहस्य बल्कि कौतूहल का विषय भी बना गया है. कुछ लोग इसे विज्ञान से तो कुछ लोग इसे आस्था से जोड़ कर देख रहे हैं. किसी से इस नजारे को रमजान से जोड़ा तो किसी ने इसे नवरात्र में देवी की कृपा बताई.