भरतपुर: खेत में सरसों की फसल काट रहे किसान की गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत

Suresh Foujdar

• 09:43 AM • 24 Mar 2023

Bharatpur: भरतपुर में कई दिनों से बेमौसम बरसात का दौर जारी है. जहां बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह हो चुकी है. आज तड़के सुबह भी मौसम अचानक खराब हो गया और बेमौसम बरसात का दौर शुरू हो गया. जहां अपने खेत में सरसों की फसल को काट रहे किसान के ऊपर आकाशीय […]

Rajasthantak
follow google news

Bharatpur: भरतपुर में कई दिनों से बेमौसम बरसात का दौर जारी है. जहां बरसात और ओलावृष्टि से किसानों की फसल तबाह हो चुकी है. आज तड़के सुबह भी मौसम अचानक खराब हो गया और बेमौसम बरसात का दौर शुरू हो गया. जहां अपने खेत में सरसों की फसल को काट रहे किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर जाने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

घटना पहाड़ी थाना इलाके में स्थित गांव पथराली की है. जहां 60 वर्षीय किसान जसमल अपने खेतों में सरसों की फसल की कटाई कर रहा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पहाड़ी तहसीलदार अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर नक्शा बनाया एवं शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

तहसीलदार एवं पटवारी ने मौके की रिपोर्ट बनाई है. जिससे किसानों को आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा सके. जानकारी के मुताबिक प्राकृतिक आपदा के कारण मौत होने से पीड़ित परिजनों को एसडीआरएफ की तरफ से राज्य सरकार द्वारा ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

पहाड़ी तहसील के तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि पथराली गांव में 60 वर्षीय किसान जसमल के ऊपर आकाशीय बिजली आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट बनाई गई है और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक किसान के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. जिसके बाद एसडीआरएफ के तहत मृतक किसान के परिजनों को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.

निर्मल चौधरी के फेसबुक अकाउंट पर दिखी अश्लील वीडियो, देख हर कोई हैरान, जानें सच्चाई

    follow google newsfollow whatsapp