गंभीर चोट से बच्चे की आंख की चली गई रोशनी, टीचर पर आरोप- होमवर्क नहीं करने पर की थी पिटाई

विशाल शर्मा

18 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 19 2023 10:42 AM)

Jaipur crime news: जयपुर में एक शिक्षक पर मासूम छात्र की पिटाई का आरोप लगा है. बताया गया कि पिटाई से मासूम आंखों की रोशनी चली गई. जानकारी के अनुसार होमवर्क नहीं करने पर आरोपी टीचर ने बच्चे को इतना मारा कि छात्र की एक आंख खराब हो गई. बच्चे की दांयी आंख में 12 […]

Rajasthantak
follow google news

Jaipur crime news: जयपुर में एक शिक्षक पर मासूम छात्र की पिटाई का आरोप लगा है. बताया गया कि पिटाई से मासूम आंखों की रोशनी चली गई. जानकारी के अनुसार होमवर्क नहीं करने पर आरोपी टीचर ने बच्चे को इतना मारा कि छात्र की एक आंख खराब हो गई. बच्चे की दांयी आंख में 12 टांके आए हैं और दो सर्जरी भी चुकी है, लेकिन फिर भी उसे दिखाई नहीं दे रहा है. घटना के करीब डेढ़ माह बाद पीड़ित परिवार ने सोमवार को शिक्षक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है. बता दें जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके के लिटिल डायमंड एकेडमी में 8 वर्षीय अली फजल कक्षा 3 में पढ़ाई करता है. जब 3 नवंबर को फजल स्कुल पहुंचा तो उसका होमवर्क पुरा नहीं था.

यह भी पढ़ें...

बच्चे का होमवर्क पूरा नहीं होने पर स्कूल की टीचर आयशा पर ऐसा कहर बरपाया की बच्चे की एक आंख खराब हो गई. जिसके बाद मासूम जोर-जोर से रोने लगा तब स्कुल प्रबंधक ने उसके परिजनों को बच्चे के बीमार होने की सूचना दी. फिर परिजन स्कुल पहुंचे तो बच्चे की दर्दनाक स्थिति देख उसे अस्पताल लेकर गए. जहां अंदरूनी चोट का पता लगाने के लिए फजल के सिर का एक्स रे किया गया. जिसमें आंख में गंभीर चोट दिखी तो आंख के अंदर के अंगों में 12 टांके आए और दो सर्जरी की गई है. लेकिन फिर भी बच्चें को एक से दिखाई नहीं दे रहा है.

वहीं खुद फजल ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि जब मैं स्कूल पहुंचा तो उसका गृहकार्य पुरा नहीं था, तो आयशा मैम ने उसे डंडे से मारा तब एक आंख में लग गई. फिर मम्मी-पापा उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन अभी तक उसे एक आंख से दिखता नहीं दे रहा है. वहीं फजल के पिता नावेद ने बताया कि दो महीने से बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है. उसकी आंख में इतनी गंभीर चोट है कि अंदर के अंगों में 12 टांके आए हैं. यहीं नहीं दो सर्जरी भी हो चुकी है और अभी तो तीसरी सर्जरी फरवरी में होनी है. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि फजल की रोशनी लौटेगी या नहीं, इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं कहा जा सकता है, जिसके बाद अब परिजनों की उम्मीद खत्म हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: कलेक्टर के नियमों की उड़ी धज्जियां, छुट्टियों के बावजूद खुल रहे स्कूल की बस पलटी 30 बच्चें घायल

    follow google newsfollow whatsapp