पाली: जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर की अपने साले की हत्या, पुलिस ने खोला हत्या का राज

Bharat Bhushan

09 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 9 2023 1:36 AM)

Pali: पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांडी नदी के पास एक गोदाम में होली के रोज चौकीदारी करने वाले 35 साल के रानाराम मेघवाल की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया. मृतक के जीजा ने अपने दोस्त की मदद से रानाराम की गला घोंट कर और चाकू से कई वार कर हत्या […]

Rajasthantak
follow google news

Pali: पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बांडी नदी के पास एक गोदाम में होली के रोज चौकीदारी करने वाले 35 साल के रानाराम मेघवाल की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया. मृतक के जीजा ने अपने दोस्त की मदद से रानाराम की गला घोंट कर और चाकू से कई वार कर हत्या करना कबूला है. आरोपी जीजा अपनी पत्नी को नहीं भेजने से रानाराम से नाराज था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि 7 मार्च की सुबह सुमेरपुर रोड बांडी नदी पुल के निकट एक गोदाम में चौकीदारी करने वाले डेंडा गांव निवासी रानाराम पुत्र गेनाराम मेघवाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को मृतक के जीजा केशव नगर निवासी विक्रम पर संदेह हुआ. विक्रम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ की तो उसने अपने साले रानाराम मेघवाल की हत्या अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ मिलकर करना कबूला. इस पर पुलिस ने मृतक के जीजा पाली के केशव नगर निवासी 19 साल के विक्रम पुत्र हेमाराम मेघवाल और उसके दोस्त केशव नगर निवासी 19 साल के देवेन्द्र पुत्र हितेश चौहान को गिरफ्तार किया.

पत्नी को नहीं भेजना से था नाराज
मृतक रानाराम अपनी छोटी बहन को उसके ससुराल विक्रम मेघवाल के यहां नहीं भेज रहा था. इससे विक्रम पिछले कई दिनों से रानाराम और उसकी पत्नी से रंजिश रखता था. जब उसे पता चला कि होली पर रानाराम की पत्नी ससुराल गई है और गोदाम पर रानाराम अकेला है, इस पर उसने अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ मिलकर अपने साले रानाराम की हत्या की साजिश रची. 6 मार्च की रात को दोनों गोदाम पहुंचे और वहां खुले में चारपाई पर सो रहे अपने साले के पेट और पैर में चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. चिल्लाने पर दोनों ने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया और गला घोंट दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. पुलिस अब मामले का राजफाश किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि 7 मार्च की सुबह सुमेरपुर रोड बांडी नदी पूल के निकट एक गोदाम में चौकीदारी करने वाले डेंडा गांव निवासी रानाराम पुत्र गेनाराम मेघवाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को मृतक के जीजा केशव नगर निवासी विक्रम पर संदेह हुआ. विक्रम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ की तो उसने अपने साले रानाराम मेघवाल की हत्या अपने दोस्त देवेन्द्र के साथ मिलकर करना कबूला.

गहलोत का रंग उड़ाने में पायलट नाकाम! सियासी दलों पर चढ़ा चुनाव तक नहीं छूटने वाला रंग, जानें

    follow google newsfollow whatsapp