Udaipur: होटल में इंग्लिश बोलकर युवक ने लगाया 20 लाख का चूना, बातों में आ गया स्टाफ, ऐसे लगाई चपत

Satish Sharma

• 07:16 AM • 29 Jan 2024

Udaipur: शहंशाह शरीफ इंग्लिश और ब्रिटिश लेंग्वेज बोलने में मास्टर था. इसलिए होटलकर्मी ने उनकी बात पर भरोसा कर लिया और चेक इन करवा दिया.

Udaipur: होटल में इंग्लिश बोलकर युवक ने लगाया 20 लाख का चूना, बातों में आ गया स्टाफ, ऐसे लगाई चपत

Udaipur: होटल में इंग्लिश बोलकर युवक ने लगाया 20 लाख का चूना, बातों में आ गया स्टाफ, ऐसे लगाई चपत

follow google news

Udaipur: उदयपुर में अम्बामाता थाना पुलिस ने ओबेरॉय ग्रुप की होटल उदय विलास को 20 लाख का चूना लगाने वाले बदमाश को हैदराबाद से गिफ्तार किया है. ओबेरॉय ग्रुप उदय विलास के लाइजनिंग ऑफिस ने अम्बामाता थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि शंहशाह शरीफ नाम के एक युवक ने बुकिंग डॉट कॉम से उदय विलास में 4 दिन के लिए रूम बुक कराया और चेक इन करते समय 11 लाख 16 हज़ार 45 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करते हुए रिसिप्ट दिखाई और कहा कि उसका खाता इंटरनेशनल है, इसलिए फंड ट्रांसफर होने में 48 घण्टे लगेंगे.

यह भी पढ़ें...

शहंशाह शरीफ इंग्लिश और ब्रिटिश लेंग्वेज बोलने में मास्टर था. इसलिए होटलकर्मी ने उनकी बात पर भरोसा कर लिया और चेक इन करवा दिया. बाद में उसने होटल से ही करीब 6 लाख 80 हजार की ज्वेलरी भी खरीदी और उसका पेमेंट भी ऑनलाइन करते हुए इंटरनेशनल खाता और 48 घण्टे में ट्रांसफर की बात दोहराई.

इस तरह हुआ फरार

शातिर बदमाश ने 48 घण्टे पूरे होने पर तबियत खराब होने का बहाना बनाकर डॉक्टर को दिखाकर आने की बात कही और फरार हो गया. उदय विलास होटल में हुई 20 लाख की धोखाधडी के बाद पुलिस ने तेलंगाना के हैदराबाद से शहंशाह शरीफ को गिफ्तार किया है.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

अम्बामाता थानाधिकारी डॉक्टर हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में उदय विलास से लिया सोना मणिपुरम गोल्ड लोन पर रखकर लोन लेने की बात कही है. ऐसे में पुलिस ने उसे गिफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp