मोदी की गारंटी फिर भी भरतपुर की महिलाएं गैस सिलेंडर भरवाने में क्यों डर रहीं?

राजस्थान तक

06 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 6 2024 6:32 PM)

राजस्थान तक भरतपुर के एक गांव में उन महिलाओं के बीच पहुंचा जिनपर परिवार को चलाने और घर के खर्चों को मैनेज करने की जिम्मेदारी है.

follow google news

जब से सरकार बदली है गैस सब्सिडी नहीं आ रही. 450 रुपए में गैस सिलेंडर की बात तो दूर 913 में सिलेंडर भरता है. अब तो गैस भराने में डर लगता है. कहां से लाएं इतने पैसे? लकड़ी लाते हैं और उसी पर खाना बनाते हैं. उधर धरा पड़ा है गैस सिलेंडर. 

यह भी पढ़ें...

विधानसभा चुनाव हुए और पीएम मोदी (Modi ki Guarantee) ने गारंटी दी. इधर सरकार बदली और प्रदेश की कमान भजन लाल शर्मा के हाथों में हाई. जब राजस्थान तक भरतपुर के एक गांव में उन महिलाओं के बीच पहुंचा जिनपर परिवार को चलाने और घर के खर्चों को मैनेज करने की जिम्मेदारी है. महिलाओं ने जो हालात बताए वो चौंकाने वाले हैं. Video में सुनिए...

    follow google newsfollow whatsapp