चित्तौड़गढ़: 25 साल पहले चोरी हो गई थी 1100 साल पुरानी नटराज की मूर्ति, लंदन से लाया गया वापस

Piyush Mundara

• 06:18 AM • 16 Jan 2023

Rajasthan News: 25 साल पहले भगवान नटराज की 1100 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई थी. चोरों ने उस मूर्ति को लंदन में बेच दिया था. लंबे कानूनी संघर्ष के बाद उसे वापस लाया गया. यह दुर्लभ मूर्ति अब 25 साल बाद वापस चित्तौड़गढ़ पहुंची है. रविवार शाम को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: 25 साल पहले भगवान नटराज की 1100 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई थी. चोरों ने उस मूर्ति को लंदन में बेच दिया था. लंबे कानूनी संघर्ष के बाद उसे वापस लाया गया. यह दुर्लभ मूर्ति अब 25 साल बाद वापस चित्तौड़गढ़ पहुंची है. रविवार शाम को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दुर्ग स्थित कुंभा महल में इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें...

चार फीट की 270 किलो वजनी नटराज की दुर्लभ मूर्ति को सुरक्षा घेरे के साथ दिल्ली से चित्तौड़गढ़ लाया गया. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मूर्ति पर पुष्प वर्षा कर उसकी आरती की गई. इस मौके पर महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी, महंत चंद्रभारती महाराज, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

मूर्तियों को वापस लाने के लिए सरकार कर रही है विशेष प्रयास: मेघवाल
केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा कि भारत में जो तस्कर और चोर मूर्तियां चुराकर बाहर विदेशों में बेच देते हैं, उन्हें वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं. इस काम के लिए एक समिति भी बनी हुई है जो लगातार मॉनिटरिंग करती है. इंटरपोल की भी सहायता ली जाती है. दूसरे देशों से बातचीत करके, विदेश मंत्रालय में जो इसके अधिकारी है, उनसे मिशन के माध्यम से मूर्तियों को वापस लाया जा रहा है. आज भी चित्तौड़गढ़ के दुर्ग में बड़ा काम हुआ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सर्दी के चलते 18 जनवरी तक कई जिलों में बदला समय, यहां जानिए पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp