क्रिकेटर केन विलियमसन, स्पेंसर जॉनसन पहुंचे रणथंभौर, एक साथ 5 बाघों को देख दिया ये रिएक्शन

राजस्थान तक

13 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 13 2024 3:56 PM)

क्रिकेटर्स ने बाघ-बाघिन और शावकों की करीब 15 मिनट तक अठखेलियां देखी और इसे कैमरे में कैद किया.

तस्वीर: सुनील जोशी, राजस्थान तक.
follow google news

सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क (ranthambore national park) में देश-विदेश लोग टाइगर सफारी को एंजॉय करने आते हैं. IPL मैच खेल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन केन विलियमसन, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के राशिद खान और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्पेंसर जॉनसन रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी को एंजॉय करने पहुंचे. 

यह भी पढ़ें...

यहां इन्होंने पार्क के जोन नंबर तीन में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाया.टाइगर सफारी के दौरान विदेशी क्रिकेटरों को जोन नंबर तीन में एक साथ पांच टाइगरों के दीदार हुए. विदेशी क्रिकेटरों ने यहां बाघिन रिद्धी सहित उसके तीन शावकों और बाघ टी-120 की अठखेलियां देखी. बाघ-बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख विदेशी क्रिकेटर खूब रोमांचित नजर आए.

विदेशी क्रिकेटर रणथंभौर के एक पांच सितारा होटल में ठहरे. इस दौरान उन्होंने रणथम्भौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की और बाघ-बाघिन सहित शावकों की अठखेलियां देखी. क्रिकेटर्स ने बाघ-बाघिन और शावकों की करीब 15 मिनट तक अठखेलियां देखी और इसे कैमरे में कैद किया.

    follow google newsfollow whatsapp