माउंट आबू: 2023 के स्वागत के साथ हुआ शरद महोत्सव का समापन, राजस्थानी नृत्य ने बांधा समां

Rahul Tripathi

• 09:30 AM • 01 Jan 2023

New year news: हिल स्टेशन माउंट आबू में चल रहे 3 दिवसीय शरद महोत्सव का नए साल के स्वागत के साथ समापन हो गया. महोत्सव को यादगार बनाते हुए पोलो ग्राउंड के अरावली मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया देकर महफ़िल में शमां बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे से […]

Rajasthantak
follow google news

New year news: हिल स्टेशन माउंट आबू में चल रहे 3 दिवसीय शरद महोत्सव का नए साल के स्वागत के साथ समापन हो गया. महोत्सव को यादगार बनाते हुए पोलो ग्राउंड के अरावली मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया देकर महफ़िल में शमां बांध दिया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे से शुरू हुई. जिसमे लोक कलाकार शहनाज फोगा के भवई नृत्य फायर डांस, चंद्रेश बनोधा बैंड की, धुन यूफनी रॉक बैंड की बॉलीवुड नाइट ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. माउंट आबू शरद महोत्सव में शामिल पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम के समापन पर नगर पालिका की तरफ से हुई शानदार आतिशबाजी के नजारों का लुत्फ लेते हुए नए साल का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें...

आयोजन से हिल स्टेशन की सड़कें पर्यटकों से गुलजार हुई. यहां राजसस्थानी संस्कृती का प्रर्दशन करती हुई शोभा यात्रा निकाली गई. इसके साथ ही रन फॉर माउंट आबू के लिए बाइक रैली, योगा शो, म्यूजिकल नाइट, आर्मी बैंड, बलून से आसमान की सैर, पगड़ी प्रतियोगिता, स्लो साइकलिंग, रस्सी खींच के अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल चौधरी ने बताया की आयोजन का उदेश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है. इसी उदेश्य से यहां आने वाले पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृती के रंग से रूबरू करवा रहे हैं. नगरपालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया की तीन दिवसीय शरद महोत्सव के दौरान लगातार अलग-अलग आयोजन किए गए. जिनमें योग अभ्यास, म्यूजिकल नाईट, आर्मी बैंड सहित कई कार्यक्रमो को शामिल किया गया है. देर रात्रि को साल 2022 की विदाई और नए साल 2023 के स्वागत साथ समापन हुआ.

यह भी पढ़ें: माउंट आबू: राजस्थानी संस्कृति के रंगों से गुलजार हुआ शरद महोत्सव, जमकर झूम रहे देशी-विदेशी पर्यटक

    follow google newsfollow whatsapp