राजस्थान की बेटी का जलवा, थाईलैंड में बॉडी बिल्डिंग में जीता गोल्ड मेडल

विशाल शर्मा

• 01:56 PM • 27 Dec 2022

Rajasthan News: राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया. तीन बार मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन रह चुकी प्रिया ने थाईलैंड में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल का खिताब जीता. लेकिन गोल्ड मेडल जीतकर भी वो निराश है. वजह है वतन वापसी के […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने देशभर में राजस्थान का नाम रोशन किया. तीन बार मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन रह चुकी प्रिया ने थाईलैंड में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल का खिताब जीता. लेकिन गोल्ड मेडल जीतकर भी वो निराश है. वजह है वतन वापसी के बाद उन्हें नजरंदाज करना. जब वो एयरपोर्ट लौटी तो ना हो उनका स्वागत हुआ और ना ही सरकार की तरफ से कोई सम्मान मिला.

यह भी पढ़ें...

जयपुर की प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड के पटाया में 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. इस मौके पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्वीट करके प्रिया सिंह को बधाइयां भी दी. लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें अनदेखा कर दिया.

बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार से सम्मान तो दूर की बात है, स्वर्ण पदक की विजेता बनने के बावजूद आज कोई चर्चा भी नहीं है. जिसके बाद से ही प्रिया सिंह निराश हैं. बता दें कि प्रिया सिंह का 8 साल की उम्र में बाल विवाह हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले खेल में कदम रखने का फैसला लिया. तब प्रिया ने कई सामाजिक बुराईओं और बंदिशों का गला घोटते हुए यहां तक का सफर तय किया. फिर जिम में नौकरी करते हुए बॉडी बिल्डिंग के प्रति रुचि जगी तो प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया. साल 2018, 2019 और 2020 में मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन बनी. इसके बाद उनके सपनों को पंख मिले.

यह भी पढ़ेंः रेगिस्तान में न्यू ईयर मनाने पहुंचे पर्यटक, हेलीकॉप्टर जॉय राइड का भी उठाएंगे लुत्फ

    follow google newsfollow whatsapp