VIDEO: उदयपुर में फतेहसागर झील की पाल पर 'नाइट वॉक' करता दिखा पैंथर, सामने आया रोमांचित वीडियो

Satish Sharma

22 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 22 2024 12:18 PM)

Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है.फतेहसागर झील के पास रानी रोड वाले इलाके में एक लेपर्ड देखा गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

follow google news

Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है.फतेहसागर झील के पास रानी रोड वाले इलाके में एक लेपर्ड देखा गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

वीडियो में पैंथर झील की पाल पर टहलता हुए आगे बढ़ रहा है. वायरल वीडियो रात के समय का है, जब लेपर्ड झील के किनारे लगी पाल पर चल रहा था. अंदेशा जताया जा रहा है कि पैंथर पास के जंगलों से आकर फतेहसागर पर प्यास बुझाने आया था. वीडियो में लेपर्ड करीब 1 मिनट तक पाल पर वॉक करता रहा. 

इसके बाद पहाड़ियों की तरफ भाग गया. यहां कार से गुजर रहे टूरिस्ट ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिस जगह लेपर्ड दिखाई दे रहा है, उसके आस-पास पहाड़ी इलाका है. सामने की तरफ वन विभाग का थूर मगरा और पास ही नीमज माता का फॉरेस्ट एरिया है. वैसे इलाके में लेपर्ड का मूवमेंट रहता है. 

एक महीने पहले 18 फरवरी को भी इसी क्षेत्र एक वीडियो सामने आया था. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ही देवाली छोर पर खाली पड़े मकान में लेपर्ड घुस गया था. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमों ने प्रयास शुरू किए थे. तब वह भागकर नीमज माता पहाड़ी की तरफ चला गया था.
 

    follow google newsfollow whatsapp