'सिर्फ और सिर्फ पुलिस जिम्मेदार', बालोतरा में प्रताप दान के साथ हुई घटना पर रविंद्र सिंह भाटी का कानून व्यवस्था पर बड़ा आरोप

Ashok Sharma

02 May 2024 (अपडेटेड: May 2 2024 1:50 PM)

Balotra Crime News: राजस्थान के बालोतरा में बुधवार को एक युवक को जान से मारने के उद्देश्य से उसकी गर्दन पर तलवार से वार कर उसे लहू लुहान कर दिया गया. गंभीर हालत में युवक को जोधपुर रेफर किया गया है. यहां एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर शिव विधायक और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अस्पताल पहुंचकर घायल प्रतापदान के उपचार की जानकारी ली और उसके परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

'सिर्फ और सिर्फ पुलिस जिम्मेदार', बालोतरा में प्रताप दान के साथ हुई घटना पर रविंद्र सिंह भाटी का कानून व्यवस्था पर बड़ा आरोप

'सिर्फ और सिर्फ पुलिस जिम्मेदार', बालोतरा में प्रताप दान के साथ हुई घटना पर रविंद्र सिंह भाटी का कानून व्यवस्था पर बड़ा आरोप

follow google news

Balotra Crime News: राजस्थान के बालोतरा में बुधवार को एक युवक को जान से मारने के उद्देश्य से उसकी गर्दन पर तलवार से वार कर उसे लहू लुहान कर दिया गया. गंभीर हालत में युवक को जोधपुर रेफर किया गया है. यहां एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर शिव विधायक और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अस्पताल पहुंचकर घायल प्रतापदान के उपचार की जानकारी ली और उसके परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

यह भी पढ़ें...

भाटी ने इस पूरे प्रकरण में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर प्रतापदान को न्याय मिले इसको लेकर मूवमेंट भी चलाया है. ट्टीर पर  भाटी ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले के लिए सिर्फ और सिर्फ पुलिस जिम्मेदार है. क्योंकि प्रताप दान पर 25 अप्रैल को हुए हमले की रिपोर्ट थाने में दी गई तो पुलिस प्रशासन ने उसे पर कार्रवाई क्यों नहीं की? अपराधी खुलेआम घूम रहे थे और जानलेवा हमला कर देता है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. इसके लिए पुलिस को जवाब देना होगा. 

क्या है मामला

उल्लेखनीय कि प्रतापदान मूलत सांचौर जिले का रहने वाले हैं. बालोतरा में काम करते हैं. उसने इस वर्ष फरवरी में मलाराम पुत्र दीपाराम जाट को 10,000 रुपए नरेंद्र कुमार के मार्फत उधार दिए थे. बार-बार मांगने पर वापस नहीं दिए.  25 अप्रैल को रात को जब प्रतापदान होटल से खाना खाकर वापस फैक्ट्री की तरफ जा रहा था तो मलाराम और अन्य व्यक्ति ने उसे बुलाया और कहा कि तेरा हिसाब कर देता हूं. नजदीक जाने पर उसे पकड़ लिया और अपने साथियों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की गर्म सरियों से पीठ पर दाग दिया. उसके शरीर पर गंभीर घाव कर दिए. जेब में रखे 1700 रुपए लूट लिए . इस घटनाक्रम की रिपोर्ट  थाने में दी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की. इस बीच बुधवार को आरोपियों ने प्रतापदान पर जान लेवा हमला कर दिया. 

शेखावत ने भी पुलिस अधिकारियों से की बात

मथुरा दास माथुर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि सफलतापूर्वक प्रताप दान का ऑपरेशन कर लिया गया है और अगले 24 से 48 घंटे के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर रेंज आईजी से बात कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. वहीं जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बालोतरा एसपी को घटनास्थल पर भेजा है. इस मामले के जांच अधिकारी को बदलकर बालोतरा थाना अधिकारी ओमप्रकाश को सौंप दी गई है. वहीं गुरुवार को सुबह जोधपुर आईजी विकास कुमार घटनास्थल का दौरा कर बारीकी से जांच करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp