RPSC Exam Calendar 2024: लाखों अभ्यर्थियों के लिए Good News, आरपीएससी ने जारी किया 6 परीक्षाओं का कलैंडर

चंद्रशेखर शर्मा

02 May 2024 (अपडेटेड: May 2 2024 2:42 PM)

RPSC Exam Calendar 2024:  राजस्थान में लोकसभा चुनाव होने के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने बुधवार को 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

RPSC Exam Calendar 2024: लाखों अभ्यर्थियों के लिए Good News, आरपीएससी ने जारी किया 6 परीक्षाओं का कलैंडर

RPSC Exam Calendar 2024: लाखों अभ्यर्थियों के लिए Good News, आरपीएससी ने जारी किया 6 परीक्षाओं का कलैंडर

follow google news

RPSC Exam Calendar 2024:  राजस्थान में लोकसभा चुनाव होने के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने बुधवार को 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है. आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें...

इसके अलावा जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रेल 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

वहीं संस्कृत शिक्षा (कॉलेज विभाग) के लिए शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य परीक्षा)-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

देखें ऑफिशियल नोटिस

यह भी पढ़ें: RBSE 10th, 12th Result 2024 Date & Time: राजस्थान में कब आएगा 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट? देखें ताजा अपडेट!

    follow google newsfollow whatsapp