CBSE Exam Toppers: 10वीं बोर्ड में कोटा के गौरांग और लक्ष्य ने हासिल किए 98.80% मार्क्स, मार्कशीट देखकर चौंक जाएंगे आप!

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के मामले में अजमेर रीजन देशभर में टॉप-10 में शामिल रहा. इस एग्जाम में टॉप करने वाले इन बच्चों की सफलता से जुड़ी अलग-अलग कहानी भी सामने आ रही है.

Rajasthantak
follow google news

सीबीएसई बोर्ड का 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के मामले में राजस्थान (rajasthan news) के विद्यार्थियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. अजमेर रीजन भी रिजल्ट के मामले में देशभर में टॉप-10 में शामिल रहा. सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam) में टॉप करने वाले इन बच्चों की सफलता से जुड़ी अलग-अलग कहानी भी सामने आ रही है. इस मामले में कोचिंग नगरी कोटा ने भी बाजी मारी. जहां कई बच्चों ने 98 फीसदी से भी ज्यादा अंक हासिल किए. 

इनमें एक है 12वीं पास कर चुके विनय कौशिक. जिन्होंने 12वीं में 98.40 परसेंट अंक हासिल किए हैं. आरटीयू कोटा के कुलपति रहे एनपी कौशिक के बेटे विनय को घर के माहौल का भी काफी फायदा मिला. बता दें कि एनपी कौशिक वर्तमान में हिसार की ओएसजीयू में कुलपति हैं. पिता के मुताबिक बेटे विनय ने नियमित 7 घंटे पढ़ाई की बिना किसी तनाव के पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया. अब वह बेंगलुरु में आईआईएससी में रिसर्च कर भौतिक वैज्ञानिक बनना चाहता है. विनय की मां अनीता कौशिक गृहणी है.

 

 

10वीं बोर्ड के ये टॉपर्स 

वहीं, 10वीं बोर्ड में गौरांग विज और लक्ष्य गौतम, दोनों 98.80 फीसदी अंक हासिल किए. लक्ष्य अपने बड़े भाई आकाश की तरह सीए बनना चाहते हैं. मां कविता को पहला गुरु, मैंटर और मित्र भी बताया. उनकी मां कंप्यूटर साइंस इंजीनियर है, लेकिन बेटों की पढ़ाई की खातिर उन्होंने अपनी जोब तक छोड़ दी और बच्चों को संभाला.

वहीं, गौरांग विज के पिता अशवनी विज जिला जज है और मां प्रियंका बिजनेस वूमेन है. उन्होंने बताया कि गौरांग ने16 घंटे नियमित तौर पर पढ़ाई की. पढ़ाई को लेकर किसी तरह के तनाव की बात नहीं है, बस उसे इतना कहा कि अपना नाम खुद कमाना है. वह भी पिता की तरह न्यायिक सेवा में जाना चाहता है।

 

    follow google newsfollow whatsapp