RBSE 10th, 12th Result 2024 Date & Time: राजस्थान में कब आएगा 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट? देखें ताजा अपडेट!

राजस्थान तक

01 May 2024 (अपडेटेड: May 1 2024 12:16 PM)

RBSE 10th, 12th Result 2024 Date & Time: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आगामी दिनों में 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा. इसके लिए तैयारियां तेज चल रही है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक तारीखों के बारे में नहीं बताया गया है. बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च के बीच और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाई थी.

RBSE 10th, 12th Result 2024 Date, Time:  राजस्थान में कब आएगा 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट? देखें ताजा अपडेट!

RBSE 10th, 12th Result 2024 Date, Time: राजस्थान में कब आएगा 10वीं-12वीं कक्षा का रिजल्ट? देखें ताजा अपडेट!

follow google news

RBSE 10th, 12th Result 2024 Date & Time:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आगामी दिनों में 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा. इसके लिए तैयारियां तेज चल रही है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक तारीखों के बारे में नहीं बताया गया है. बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च के बीच और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाई थी. इस वर्ष राजस्थान बोर्ड में कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए 20 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिनमें 10वीं कक्षा में 11 लाख और 12वीं कक्षा के लिए 9 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया था. 

यह भी पढ़ें...

कब जारी होगा रिजल्ट? (RBSE 10th, 12th Result) 

आरबीएसई द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा करवाए हुए लगभग एक माह हो गया है. करीब 20 लाख स्टूडेंट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड रिजल्ट बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. हालांकि अभी रिजल्ट घोषित होने की तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, लेकिन पिछले वर्ष 12वीं कक्षा का रिजल्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई के बाद आना शुरू हो जाएगा. 

कहां चेक करें परिणाम? 

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट 'rajresults.nic.in' और 'rajeduboard.rajasthan.gov.in' पर चेक कर सकते हैं, इसके अलावा 'rajasthan.indiaresults.com' वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • स्टेप 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • स्टेप 2: होमपेज के दाईं ओर News Updates पर जाएं
  • स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करें: Examination Results 2024
  • स्टेप 4: Secondary Examination Results लिंक पर क्लिक करें और एक लॉगिन विंडो स्क्रीन पर दिखाई देगी
  • स्टेप 5: रिजल्ट विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 6: आरबीएसई 10वीं बोर्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा

पिछले वर्ष 10-12वीं का रिजल्ट कब आया था?

पिछले वर्ष 12वीं कक्षा का रिजल्ट 18 मई से 25 मई के बीच जारी हुआ था. जिसमें Commerce और Science के नतीजे 18 मई को आए थे. वहीं  Arts 12th Class का रिजल्ट 25 मई को जारी हुआ था.  पिछले वर्ष  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने  10 वीं कक्षा का रिजल्ट 2 जून 2023 को घोषित किया था. इससे पहले 2022 में 13 जून को रिजल्ट घोषित किया गया था. अब वर्ष 2024 के नतीजों का अनुमान भी जून के पहले पखवाड़े में आने का लगाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें:  RBSE 10th Result 2024 Date: कब आएगा राजस्थान 10वीं बोर्ड का रिजल्ट? देखें लेटेस्ट अपडेट 

    follow google newsfollow whatsapp