भीलवाड़ा से डॉ सीपी जोशी के लिए जीत पाना कितना कठिन? क्या BJP दामोदर अग्रवाल बिगाड़ेंगे खेल? जानें पूरा गणित

Pramod Tiwari

05 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 5 2024 3:09 PM)

Bhilwara: लोकसभा चुनाव में राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र अब नई हॉट सीट बन चुकी है. यहां से कांग्रेस ने अपने विधानसभा के पूर्व स्पीकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है. इनका भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और पहली बार चुनाव लड़ रहे दामोदर अग्रवाल से सीधा मुकाबला है.

भीलवाड़ा से डॉ सीपी जोशी के लिए जीत पाना कितना कठिन? क्या BJP दामोदर अग्रवाल बिगाड़ेंगे खेल? जानें पूरा गणित

भीलवाड़ा से डॉ सीपी जोशी के लिए जीत पाना कितना कठिन? क्या BJP दामोदर अग्रवाल बिगाड़ेंगे खेल? जानें पूरा गणित

follow google news

Bhilwara: लोकसभा चुनाव में राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र अब नई हॉट सीट बन चुकी है. यहां से कांग्रेस ने अपने विधानसभा के पूर्व स्पीकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को चुनावी मैदान में उतारा है. इनका भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और पहली बार चुनाव लड़ रहे दामोदर अग्रवाल से सीधा मुकाबला है.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर सीपी जोशी साल 2009 से 2014 तक इसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और मनमोहन कैबिनेट में मंत्री भी रहे हैं. उस समय डॉक्टर जोशी ने भीलवाड़ा के पीने के पानी की गंभीर समस्या को चंबल नदी से पानी लाकर पूरा किया था और आज इस चंबल के पानी और सड़कों के विकास के नाम पर डॉक्टर जोशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

कौन हैं दामोदर अग्रवाल

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल का यह पहला चुनाव है. उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद 3 साल तक ब्यावर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में काम किया था और इस चुनाव में संघ की पृष्ठभूमि के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर अग्रवाल चुनावी मैदान में उतरे हैं.

कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सोमनाथ मंदिर का निर्माण करवाया था पर वह किसी कोर्ट के फैसले के कारण नहीं था. आज राम मंदिर का निर्माण तो कोर्ट के फैसले के कारण हुआ है और केवल मंदिर निर्माण से देश की समस्याओं का हल नहीं हो सकता है.

दामोदर अग्रवाल के पक्ष में क्या

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 काल के शासनकाल के आधार पर वोट मांगने निकले हैं. अग्रवाल कहते हैं कि वह साल 2047 तक विकसित भारत की कल्पना के साथ भीलवाड़ा के विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं, छोटा नागपुर के नाम से फेमस भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले के 7 और बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा क्षेत्र से बने इस लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का एकमात्र विधायक हिंडोली से अशोक चांदना हैं. बाकी 6 विधायक भारतीय जनता पार्टी के और एक विधायक आरएसएस समर्थक निर्दलीय है. इन परिस्थितियों में कांग्रेस के डॉक्टर सीपी जोशी के विकास के मॉडल को या भाजपा के दामोदर अग्रवाल के मोदी फैक्टर को यहां की जनता पसंद करती है या आने वाला समय ही बताएगा.
 

    follow google newsfollow whatsapp