भरतपुर के शातिर ठग ने महाराष्ट्र के विधायक को सेक्स एक्सटॉर्शन में फंसाकर 1 लाख मांगे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Suresh Foujdar

12 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 12 2023 8:28 AM)

Bharatpur: भरतपुर जिले में मेवात इलाके के बदमाश देश के किसी न किसी राज्य के लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं. यह बदमाश अभी तक अनेकों लोगों के साथ अधिकारियों और उद्योगपतियों को भी अपने जाल में फंसा चुके हैं. यही कारण है कि किसी ना किसी राज्य की पुलिस हमेशा भरतपुर […]

Rajasthantak
follow google news

Bharatpur: भरतपुर जिले में मेवात इलाके के बदमाश देश के किसी न किसी राज्य के लोगों को अपने ठगी का शिकार बना रहे हैं. यह बदमाश अभी तक अनेकों लोगों के साथ अधिकारियों और उद्योगपतियों को भी अपने जाल में फंसा चुके हैं. यही कारण है कि किसी ना किसी राज्य की पुलिस हमेशा भरतपुर में इन बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश देने के लिए आती रहती है.

यह भी पढ़ें...

हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जब महाराष्ट्र पुलिस ने भरतपुर पुलिस के सहयोग से सीकरी थाना इलाके के गांव सिहावली निवासी 24 वर्षीय बदमाश रिजवान असलम खान को गिरफ्तार किया है. इस बदमाश ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए महाराष्ट्र में सोलापुर जिले की विधानसभा मौहल्ले से नेशनल कांग्रेस पार्टी के विधायक यशवंत मने का नग्न महिला के साथ अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसके आधार पर विधायक को एक्सटॉर्शन करने की कोशिश की. बदमाश ने अश्लील वीडियो भेजकर विधायक से ₹1 लाख की मांग की. रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी.

गिरफ्तार बदमाश ने विधायक को मैसेज किया कि आप बड़े इज्जतदार हो, पैसे से ज्यादा आपको इज्जत प्यारी है. मैंने आपका यह नंबर सोशल मीडिया से लिया था और फिर मुझे लगा कि आप मेरे जाल में फंस सकते हैं. इस वारदात के बाद विधायक यशवंत मने ने पुणे के क्राइम ब्रांच के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस रामनाथ पोकले से संपर्क किया. बदमाश के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

जानकारी के मुताबिक विगत 23 जनवरी को विधायक मने के पास किसी अनजान नंबर से मैसेज आया था जिसे विधायक ने नजरअंदाज कर दिया था. फिर उसी नंबर से 23 जनवरी की देर शाम करीब 9:15 पर वीडियो कॉल आया जिसका कोई जवाब विधायक द्वारा नहीं दिया गया था. मगर वीडियो कॉल बार-बार आ रहा था इसलिए विधायक ने उसे उठा लिया, जिसमें एक नग्न महिला दिखाई दे रही थी. इसे देख विधायक ने कॉल काट दी. इसके बाद बदमाश ने अश्लील वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग विधायक के व्हाट्सएप नंबर पर भेजें और कहा कि यह मैं सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा यदि आपने मुझे ₹1 लाख नहीं दिए तो.

विधायक यशवंत ने 2 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उसके बाद डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीनिवास खड़गे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. विगत 9 फरवरी को महाराष्ट्र पुलिस भरतपुर आई और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सीकरी थाना इलाके के गांव सिहावली में दबिश देकर बदमाश रिजवान असलम खान को गिरफ्तार कर लिया. महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के मोबाइल से 90 अश्लील वीडियो भी बरामद की है और उसे पुणे के कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.

जब-जब फिसली जुबां !…इन बयानों ने गुलाबचंद कटारिया को किया था परेशान…हुई थी खूब चर्चा

    follow google newsfollow whatsapp