राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, कटारिया और राजेंद्र यादव समेत 32 नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

राजस्थान तक

10 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 10 2024 2:07 PM)

Congress Leaders Join BJP: राजस्थान में कांग्रेस के 32 नेताओं ने बीजेपी जॉइन की है जिससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है.

Rajasthantak
follow google news

Congress Leaders Join BJP: राजस्थान में 32 नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली है जो कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. इनमें लालचंद कटारिया (lalchand katariya) और राजेंद्र यादव (rajendra yadav) ऐसे नेता हैं जो अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. जाट नेता लालचंद कटारिया तो मनमोहन कैबिनेट में भी केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं. इन सभी नेताओं ने रविवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की.

यह भी पढ़ें...

लालचंद कटारिया राजस्थान के एक सीनियर जाट नेता हैं. वह अशोक गहलोत सरकार में कृषि और पशुपालन मंत्री रह चुके हैं. वह केंद्र सरकार  में मनमोहन सिंह कैबिनेट का भी हिस्सा रहे. बीते विधानसभा चुनाव के बाद से राजस्थान कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कई नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं. यही वजह है कि लगातार कई कांग्रेसी बीजेपी जॉइन कर रहे हैं.

 

 

इन नेताओं ने जॉइन की बीजेपी

राजस्थान में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्वमंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, पूर्व सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, आलोक बेनीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा रामपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामनारायण किसान, अनिल व्यास, पूर्व IAS ओंकार सिंह चौधरी समेत 32 कांग्रेस नेताओं ने रविवार को बीजेपी जॉइन कर ली.

    follow google newsfollow whatsapp