बीजेपी विधायक ने कांग्रेस पर कसा तंजः ये निकम्मा कोरोना ही आपकी जडे़ साफ करेगा

राजस्थान तक

• 11:18 AM • 30 Jan 2023

Rajasthan Budget session 2023: गहलोत-पायलट की गुटबाजी को लेकर विधानसभा में बीजेपी विधायक ने जमकर घेरा. चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गहलोत के कोरोना वाले बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ये जो नया कोरोना आया है ना, यह कोरोना अंदर से इतना परेशान करेगा. यह निकम्मा कोरोना आपको भीतर […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Budget session 2023: गहलोत-पायलट की गुटबाजी को लेकर विधानसभा में बीजेपी विधायक ने जमकर घेरा. चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गहलोत के कोरोना वाले बयान पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ये जो नया कोरोना आया है ना, यह कोरोना अंदर से इतना परेशान करेगा. यह निकम्मा कोरोना आपको भीतर से नुकसान देगा. आपकी जड़े भीतर से साफ होगी.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि 19 जनवरी को सीएम गहलोत ने कर्मचारी संगठन से बजट के संबंध में बातचीत के दौरान बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एक बड़ा कोरोना हमारी पार्टी के अंदर आ गया. जिसके बाद अगले दिन जयपुर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आप सब जानते हो कि मेरे बारे में क्या बोला. ये समझना चाहिए कि इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी. इस पूरे मामले को पायलट-गहलोत के बीच खींचतान के तौर पर देखा गया.

दरअसल, मौका था राज्यपाल का अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का. जिस पर बोलते हुए कहा कि ये सरकार का आखिरी भाषण है. अबकी बार बीजेपी 25-30 साल तक के लिए आएगी और नया कोरोना आपको परेशान कर देगा. विधायक आक्या ने कहा कि पेपर क्या यहां तो पूरी सरकार ही लीक हो गई. हमारे सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी धरने पर बैठे हैं. सरकार के युवा और इनके विधायक-मंत्री भी दुखी है. लेकिन सीएम भी सुनते नहीं है. आक्या ने तंज भरे लहजे में कहा कि अभी नहीं देखा तो इस साल युवा आपकों दिसंबर में देख लेंगे.

इस दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला. विधायक ने कहा कि थानों में चोरियां हो रही है और पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है.  यूआईटी में इतना भ्रष्टाचार है कि यूआईटी में सचिव के अलावा 8-10 साल के रिटायर्ड अधिकारी बैठे है. वहां की धार्मिक जमीनें आज बिक चुकी हैं. वहां के जनप्रतिनिधियों ने जमीन बेची है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच यूडीएच मंत्री को करनी चाहिए. साथ ही बिजली कनेक्शन और किसान की कर्जेमाफी के मुद्दे को भी उठाया.

यह भी पढ़ेंः सीएम सलाहकार ने विधानसभा में कैबिनेट मंत्री को घेरा, सरकार की योजना पर खड़े किए सवाल, जानें

    follow google newsfollow whatsapp