Kota: कोचिंग छात्रों की आत्महत्या पर बोले गहलोत- कोटा ही नहीं, हैदराबाद समेत कई शहरों में ऐसा हो रहा

Ashok Sharma

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 3:34 AM)

Ashok gehlot’s statement on suicides in kota: कोटा में कोचिंग छात्रों के बढ़ते सुसाइ़ड के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमने कोटा बच्चों के सुसाइड मामले में 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है, लेकिन अभी 5-6 दिन हुए है. वहीं, कोचिंग सिटी में लगातार बच्चों की आत्महत्या के […]

'कई वकील जो लिखकर ले जाते हैं वही जजमेंट आता है', CM गहलोत ने न्यायपालिका पर लगाए गंभीर आरोप

'कई वकील जो लिखकर ले जाते हैं वही जजमेंट आता है', CM गहलोत ने न्यायपालिका पर लगाए गंभीर आरोप

follow google news

Ashok gehlot’s statement on suicides in kota: कोटा में कोचिंग छात्रों के बढ़ते सुसाइ़ड के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि हमने कोटा बच्चों के सुसाइड मामले में 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है, लेकिन अभी 5-6 दिन हुए है. वहीं, कोचिंग सिटी में लगातार बच्चों की आत्महत्या के मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए है. रिपोर्ट आने के बाद हम इस पर नीतिगत फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें...

28 जुलाई की शाम को जोधपुर के एक निजी होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह बहुत ही दुखद विषय है. आज भी दो बच्चों की आत्महत्या करने की जानकारी मुझे मिली है. यह केवल कोटा में नहीं हो रहा है, हैदराबाद समेत देश के कई शहर जहां कोचिंग होती है. वहां ऐसा हो रहा है.

सीएम ने कहा कि हम इस प्रकरण को लेकर बहुत गंभीर हैं. हमारे लगातार प्रयास किया जा रहे हैं कि बच्चे ऐसे कदम नहीं उठाए. गौरतलब है कि आत्महत्या के बाद कोटा कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों में होने वाले मासिक टेस्ट पर भी रोक लगा दी है. अब सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है. माना जा रहा है कि सरकार कोचिंग संस्थानों के साथ बैठकर एक नीति बनाना चाहती है. ताकि ऐसी व्यवस्था लागू हो, जिससे की कोचिंग के दौरान छात्र छात्राएं डिप्रेशन में नहीं जाएं और वे स्वस्थ रूप से पढ़ाई कर सफलता हासिल करें.

    follow google newsfollow whatsapp