Rajasthan: चुनाव में 'पाकिस्तान आर्मी' की एंट्री, डोटासरा बोले -'देश में जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तानी फौजी शासन होगा?" 

Pramod Tiwari

04 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 4 2024 12:35 PM)

Rajasthan Politics:  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वर्तमान में देश में ऐसा समय चल रहा है. ऐसे में हमें सोचना पड़ेगा कि इस देश में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तान की तरह फौजी की.

Rajasthan: चुनाव में 'पाकिस्तान आर्मी' की एंट्री, डोटासरा बोले -'देश में जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तानी फौजी शासन होगा?" 

Rajasthan: चुनाव में 'पाकिस्तान आर्मी' की एंट्री, डोटासरा बोले -'देश में जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तानी फौजी शासन होगा?" 

follow google news

Rajasthan Politics:  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि वर्तमान में देश में ऐसा समय चल रहा है. ऐसे में हमें सोचना पड़ेगा कि इस देश में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि की चलेगी या पाकिस्तान की तरह फौजी की. अगर अभी भी हमने नहीं सोचा तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और मैं दावे के साथ कहता हूं कि देश में ना लोकतंत्र, ना देश औप ना आजादी बचेगी.

यह भी पढ़ें...

भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा पर चटकारे लेते हुए मारवाड़ी में खूब बयान बाजी की. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी के समर्थन में चुनावी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की भजनलाल सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान डोटासरा ने दिग्गज राजनेताओं के साथ राजस्थानी गाने पर डांस भी किया.

पाकिस्तान की तरह आर्मी शासन होगा?

डोटासरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश में ऐसा समय चल रहा है ऐसे में हमें सोचना पड़ेगा कि इस देश में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की चलेगी या पाकिस्तान के तरह फौजी शासन होगा यह वक्त आ गया है . जहां डोटासरा ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष से देश में तानाशाह सरकार काम कर रही है जो भी कोई बोलता है उसके ईडी, इनकम टैक्स व आईटी की छापेमारी होती है. फिर भी अभी भी हमने आंखें नहीं खोली , मेहनत नहीं की और कांग्रेस को नहीं बचाया तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ना लोकतंत्र, ना देश व ना आजादी बचेगी इसलिए हम सबको बड़ी ताकत के साथ मेहनत करनी पड़ेगी और मेहनत करके इस कांग्रेस व देश को बचाने के साथ ही कांग्रेस को आगे बढ़ाना है.

यह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं: डोटासरा

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर चुटकी लेते हुए कहा कि भजन लाल मुख्यमंत्री बने. वो भजन जी, भ्रमण जी,भाषण जी व भ्रमित हैं. जहां डोटासरा ने एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि खुल जा सिम- सिम की तरह राजनाथ सिंह ने पर्ची निकाल कर भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया यह पर्ची के मुख्यमंत्री हैं.
 

    follow google newsfollow whatsapp