PM मोदी की मिमिक्री कर पहले फेमस हुए फिर फंसे भी, अब श्याम रंगीला उन्हीं के खिलाफ लड़ने जा रहे चुनाव

राजस्थान तक

02 May 2024 (अपडेटेड: May 2 2024 1:30 PM)

कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के साथ कहा- 'मैं बहुत जल्द वाराणसी आ रहा हूं.  मैं मोदी जी की भाषा में उनको जवाब देने आ रहा हूं.'

तस्वीर: राजस्थान तक.
follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मिमिक्री कर फेमस हुए राजस्थान के श्रीगंगानगर के कॉमेडियन श्याम रंगीला (Shyam rangeela) ने सबको चौंका दिया है. श्याम रंगीला ने सोसल मीडिया 'X' पर लिखा- वाराणसी मैं आ रहा हूं.' साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में श्याम रंगीला ने कहा- 'दोस्तों यह मजाक नहीं है, मैं वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं और मोदी जी के खिलाफ लड़ रहा हूं.' 

यह भी पढ़ें...

श्याम रंगीला कहते हैं-  'प्यारे देशवासियों. मैं श्याम रंगीला कॉमेडियन हूं और आज आपसे मन की बात करने आया हूं. आप सबके मन में सवाल है कि क्या श्याम रंगीला ये सत्य बोल रहा है. कॉमेडियन है तो कहीं मजाक तो नहीं कर रहा है. ये मजाक नहीं है. मैं वाराणसी से चुनाव लड़ रहा हूं और मोदी जी के सामने लड़ रहा हूं. आप सोच रहे होंगे कि इसकी क्या जरूरत पड़ी. भारत के लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैं चुनाव लड़ रहा हूं उसका भी एक कारण है. जैसे पिछले दिनों देखा कि सूरत में जो हुआ, चंडीगढ़ में जो हुआ, इंदौर में जो हो रहा है ऐसा यहां न हो जाए.  मुझे ऐसा लगता है कि वहां ऐसा न हो जाए कि कोई कैंडिडेट ही नहीं है. एक व्यक्ति भी किसी के विरोध में वोट देना चाहता है तो ये अधिकार है उसका.'

मोदी जी को उन्हीं की भाषा में जवाब देने आ रहा हूं- रंगीला

श्याम रंगीला ने आगे अपील करते हुए कहा- मेरे पास इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं है. ऐसे में मुझे तन-मन के साथ धन की जरूरत होगी. वाराणसी की जनता मुझे बुला रही है. जब मैंने इसकी घोषणा की तब मुझे इतना प्यार मिला है. मैं बहुत जल्द वाराणसी आ रहा हूं.'  साथ श्याम रंगीला ने कहा- 'मैं मोदी जी की भाषा में उनको जवाब देने आ रहा हूं.'

पीएम मोदी की मिमिक्री कर फेमस हुए और फंसे भी

श्याम रंगीला पीएम मोदी की मिमिक्री कर देश में फेमस हुए. लोगों ने इनके वीडियो खूब सोशल मीडिया पर शेयर किए. अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood actor akshay kumar with PM modi Non political) के पीएम मोदी के साथ इंटरव्यू पर श्याम रंगीला ने विकल्प मेहता के साथ मिलकर एक वीडियो शूट किया जो काफी फेमस हुआ. श्याम रंगीला ने पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे की नकल करते हुए जयपुर के झालाना वाइल्ड लाइफ एरिया में एक वीडियो शूट किया था. इस वीडियो में श्याम रंगीला गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से वन्य प्राणी नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाते नजर आए. इधर राजस्थान वन विभाग ने इसे वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन मानते हुए 11 हजार रुपए का नोटिस थमा दिया जिसे श्याम रंगीला (Rajasthan Forest Department gave notice to comedian Shyam Rangeela) ने कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश होकर दिया. 

द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में ले चुके हैं हिस्सा

कॉमेडियन श्याम रंगीला द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेकर पीएम मोदी और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की मिमिक्री कर चुके हैं. शो के जज बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उनकी प्रतिभा पर स्टैंडिंग ओवेशन दे चुके हैं हालांकि ये शो टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया गया. 

कौन हैं श्याम रंगीला

कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम श्याम सुंदर है. ये राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील के मानकथेरी गांव में 25 अगस्त 1994 को पैदा हुए थे. इनके पिता जवाहर लाल एक किसान हैं. पारिवारिक परेशानियों के चलते ये यहां से शिफ्ट हो गए और अब ये राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंह नगर के मोेकामावाला गांव में परिवार के साथ रहते हैं. श्याम ने सूरतगढ़ से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद ये जयपुर पहुंचे और वहां एनिमेशन की पढ़ाई की. श्याम सुंदर को बचपन से ही कॉमेडियन बनने का शौक था. ऐसे में ये स्कूल के दिनों में भी मिमिक्री किया करते थे. बाद में ये द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में पहुंचे और प्रतिभा को सराहना मिली. फिर सोशल मीडिया पर इनके फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई. अब ये वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोंकने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते वे अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. 

यह भी पढ़ें:

    follow google newsfollow whatsapp