सड़कों पर भजन मंडली लेकर वोट मांगने निकला पूर्व विधायक, BJP प्रत्याशी इंदु जाटव को जिताने के लिए कर रहा अनोखा प्रचार

Umesh Mishra

11 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 11 2024 8:35 AM)

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने अपनी टीम के साथ अनोखा प्रचार शुरू किया है. पूर्व विधायक कोली अपनी टीम के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर सरकार की योजनाओं की संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहें हैं.         

सड़कों पर भजन मंडली लेकर वोट मांगने निकला पूर्व विधायक,BJP प्रत्याशी इंदु जाटव को जिताने के लिए कर रहा अनोखा प्रचार

Rajasthan

follow google news

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने अपनी टीम के साथ अनोखा प्रचार शुरू किया है. पूर्व विधायक कोली अपनी टीम के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर सरकार की योजनाओं की संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहें हैं.
        
पूर्व विधायक सुखराम कोली अपनी टीम के साथ करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में भ्रमण कर भाजपा प्रत्याशी इंदुदेवी जाटव के लिए जनसम्पर्क कर रहे हैं. साथ ही मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर कर रहे हैं. पूर्व विधायक कोली अपनी टीम के साथ भगवा धारण कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की संगीतमय प्रस्तुति के माध्यम से जगह-जगह जनसंपर्क कर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

यह गीत गाते हुए मांग रहे वोट 

पूर्व विधायक कोली जनसम्पर्क के दौरान गाते हुए क्षेत्र से गुजर रहे हैं. "तीन तलाक का कलंक हटा, जय श्रीराम जय श्रीराम. वोट डालना भाई सभी, जय श्रीराम जय श्रीराम. काशी विश्वनाथ मिला देश को, जय श्रीराम जय श्रीराम. शौचालय और घर मिले, जन-धन खाते मिले हमें, सर्वोच्च सेना मिली देश को, ईआरसीपी मिली हमें, महिलाओ को सम्मान, किसानों सम्मान मिला,जय श्रीराम जय श्रीराम."  

"भारत वासी अब तो जागो, जागो जागो जय श्रीराम, वोट डालना भाई सभी, जय श्रीराम जय श्रीराम, पीएम मोदी को जय श्रीराम, सीएम भजनलाल को जय श्रीराम, इंदु देवी को वोट डालना, भाजपा को वोट देना, लोकतंत्र का पर्व महान, जय श्रीराम जय श्रीराम, 370 धारा हटी देश से, जय श्रीराम जय श्री राम, मंदिर भव्य बना अयोध्या में, जय श्रीराम जय श्रीराम, वोट डालना भाई सभी, जय श्रीराम जय श्रीराम."

"राजस्थान में नकल रुकी,जय श्रीराम जय श्रीराम,पेपर लीक बंद हुआ, जय श्री राम जय श्रीराम, 400 पार के लिए वोट देना, जय श्रीराम जय श्रीराम, यूसीसी मिली देश को, वृद्धों सम्मान मिला, जय श्रीराम जय श्रीराम, वोट डालना भाई समी, जय श्रीराम जय श्रीराम,उज्जवला गैस मिली हमें, जय श्रीराम जय श्रीराम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं,जय श्रीराम जय श्रीराम, जप भी राम जय भी राम,वोट डालना भाई समी,जय श्रीराम जय श्रीराम." जैसे संगीतमय गीत गाकर जनसम्पर्क किया जा रहा हैं.

अनूठी पहल की क्षेत्र में चर्चा

लोकसभा के चुनाव में जनसम्पर्क और मतदाता जन-जागरण की इस अभिनव और अनूठी पहल की क्षेत्र में चर्चा हो रही हैं. टीम जिस क्षेत्र से गुजरती हैं तो मतदाता गीतों को सुन कर जागरूक हो रहे हैं.

बीजेपी के पूर्व विधायक सुखराम कोली ने बताया कि राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व 19 अप्रैल को आने वाला हैं और अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करना हैं.इसी को लेकर मेरे द्वारा बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक अभिनव प्रयोग करते हुए प्रचार शुरू किया हैं. प्रचार में केंद्र सरकार और पीएम मोदी की जन हितैषी योजनाएं हैं. राज्य सरकार की योजना को संगीतमय कर भजन मंडली के माध्यम से, साथियो के द्वारा जो भगवाधारी हैं. योजनाओ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए घर घर जा रहा हूं. पीएम मोदी के लक्ष्य अबकी बार चार सौ पार को लेकर यह अभियान चलाया हैं. जिससे मतदाता अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहूति दे.
 

    follow google newsfollow whatsapp