जयपुर: विधायक बलजीत यादव ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, 100 KM दौड़ लगाकर करेंगे अनूठा विरोध

विशाल शर्मा

06 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 6 2023 8:27 AM)

Rajasthan political news: अलवर के बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने अब चुनावी साल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें विधायक बलजीत यादव ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था. अब कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर आए. सरकार की नीतियों को युवाओं, किसानों और पिछड़े […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan political news: अलवर के बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने अब चुनावी साल में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें विधायक बलजीत यादव ने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था. अब कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध पर उतर आए. सरकार की नीतियों को युवाओं, किसानों और पिछड़े वर्ग के खिलाफ बताया है. इसको लेकर विधायक बलजीत यादव अनूठे तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. विधायक यादव अपने समर्थकों के साथ जयपुर के सेंट्रल पार्क में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक दौड़ लगा रहे हैं. बताया गया कि इस दौरान वो पूरे दिन में करीब 100 किलोमीटर तक दौड़ लगाकर युवाओं और किसानों की आवाज मुखर करेंगे.

यह भी पढ़ें...

हालांकि विधायक बलजीत यादव पहली बार ऐसा नहीं कर रहें है. 10 महीने पहले भी विधायक ने ऐसे ही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की थी लेकिन तब सरकार के नुमाइंदो ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कर दिया. लेकिन अबकी बार विधायक ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. विधायक बलजीत यादव ने बताया कि, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवाओं की मांग वो विधानसभा के हर सत्र में उठाते आ रहें है. कुछ मांगे पूरी हुई लेकिन ज्यादातर मांगे अभी भी अधूरी है.

करो या मरो की लड़ाई का ऐलान
इसको लेकर सरकार को 10 महीने पहले भी चेताया था लेकिन तब मुख्यमंत्री ने वचन देकर गुमराह किया. उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी को मानने वाले लोग है और तभी तो सरकार को पुरा मौका दे रहें हैं. यदि फिर भी सरकार मांगे पूरी नहीं करती है तो गांधी जी की तरह करो या मरो के नारे को बुलंद करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. विधायक बलजीत यादव ने कहा कि किसानों, बेरोजगार युवाओं और मजदूरों के हक के लिए वो जान की बाजी तक लगा देंगे. सरकार युवाओं को रोजगार दे और किसानों के खेत तक पानी पहुंचाए यहीं मांग है, लेकिन इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की इच्छा शक्ति नहीं है. सभी आपस में नूरा कुश्ती खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हर जगह बीजेपी के पोस्टरों में फिर दिखने लगीं मोदी के साथ राजे, समर्थकों में जगी उम्मीद

पेपर लीक के बड़े मगरमच्छों पर हो कार्रवाई
प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामलों में हुई खानापूर्ति कार्यवाही युवाओं के जहन में है. सिर्फ छोटे-मोटे को गिरफ्तार कर और बड़े मगरमच्छों को छोड़ना युवाओं को भलीभांति समझ आता है. ऐसे में आने वाले चुनाव में युवा वोट की चोट से सरकार को मुहतोड़ जवाब देंगें. वही कांग्रेस सरकार को समर्थन देने के सवाल पर विधायक ने कहा कि, वो अकेले ना सरकार बना सकते है और ना ही गिरा सकते है. उन्हें अपने सत्र का विकास करवाना है इसके लिए जो भी सरकार होगी उन्हें मदद करेंगे. लेकिन वो पहले दिन से विपक्ष से ज्यादा सरकार को घेरते रहें है.

उन्होंने कहा कि, यदि उनके एक वोट से सरकार बिगड़ने लगेगी तो 24 घंटे में सरकार का निर्णय कर देंगें और कांग्रेस सरकार को रास्ता दिखा देंगें. विधायक के इस अनोखे तरीके को देखते हुए बड़ी संख्या में बलजीत यादव के समर्थक भी सेन्ट्रल पार्क में पहुंचे हैं. सेन्ट्रल पार्क के एक ट्रैक की दुरी 4 किलोमीटर से ज्यादा की है. ऐसे में पिछले बार विधायक ने 85 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी और इस बार दावा है की विधायक 100 किलोमीटर तक दौड़ कर सरकार की आंख खोलेंगे.

यह भी पढ़ें: अडानी के मामले पर प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- केंद्र ही नहीं, राजस्थान सरकार की भी हो जांच

    follow google newsfollow whatsapp