"लोकसभा चुनाव के बाद बदल सकती है सरकार", सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर सामने आया ये बड़ा बयान!

Rakesh Gurjar

17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 2:53 PM)

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार थमने से पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने फतेहपुर शेखावाटी में जनसभा मे सम्बोधित किया.

'भोले बाबा की सौगंध..हिंदू हो तो बैठ जाओ', CM भजनलाल की सभा में BSP विधायक ने लोगों की दी कसम

Rajasthan

follow google news

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार थमने से पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा (Govind dotasara) ने फतेहपुर शेखावाटी में जमकर प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा में सम्बोधित करते हुए कहा कि सीएम भजनलाल और मोदी सरकार पर खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पर्ची सरकार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election 2024) के बाद बदल सकती है. लोकसभा चुनाव के बाद मे पर्ची किसकी आयेगी पता नहीं है. एक बात भी 100 दिन में अच्छी नहीं बोली.

यह भी पढ़ें...

डोटासरा ने कहा "5 साल मे जितनी बार अशोक गहलोत हैलीकॉटर में बैठे, मुख्यमंत्री भजन लाल 100 दिन में ही उतनी बार बैठ गए. अबकी बार 400 पार वाले बीजेपी के नारे पर बोले कि यह परसेप्शन सेट करने की कोशिश की है. हमने जंहां गांरटी दी, हमने लागू की. किसानों की बिल माफ किया. जब इन्होंने 3 हजार 650 दिन में नहीं किया तो अब क्या करेंगे.  

 

 

उन्होंने कहा मैं तो भगवान से अरदास करता हूं, यही मुख्यमंंत्री रहने चहिए. 5 साल इनका बहूमत है, हम इनकी तरह तोड़ा-फोड़ी करते रहे तो 5 साल में मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. भरतपुर- अलवर मे भीड़ नही मिली, इनकी रैलियां फेल हो रही है. "महादेव की सौगंध हिन्दू है तो लौट के आजाओं" खाली कुर्सियों को सम्बोधित कर रहे हैं. जो लिख कर दिया जाता है, वही बोल दिया जाता है. पीसीसी चीफ बोले "राठौड़, साहब, सीपी जोशी, गजेन्द्र सिंह, वसुन्धराजी, सतीश पूनिया कोई भी बीजेपी का नेता देखा तो इनाम दूंगा."  

    follow google newsfollow whatsapp