जयपुर सुसाइड मामले में परिजनों से मिले पायलट, बोले- जांच में देरी क्यों हो रही समझ नहीं आ रहा

राजस्थान तक

• 12:42 PM • 20 Apr 2023

Rajasthan News: सचिन पायलट ने जयपुर में चांदी के टकसाल में मंत्री महेश जोशी का नाम लेकर आत्महत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा के घर जाकर परिजनों से मिले. पायलट ने कहा कि जो भी आरोपी हो और उसका कद कितना भी बड़ा हो, सरकार को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. हमें समझ में नहीं आ रहा […]

अनशन मामले पर बोले पायलट- अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, न तो डरने वाला हूं न ही पीछे हटने वाला हूं

अनशन मामले पर बोले पायलट- अभी तक नहीं हुई कार्रवाई, न तो डरने वाला हूं न ही पीछे हटने वाला हूं

follow google news

Rajasthan News: सचिन पायलट ने जयपुर में चांदी के टकसाल में मंत्री महेश जोशी का नाम लेकर आत्महत्या करने वाले रामप्रसाद मीणा के घर जाकर परिजनों से मिले. पायलट ने कहा कि जो भी आरोपी हो और उसका कद कितना भी बड़ा हो, सरकार को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. हमें समझ में नहीं आ रहा है कि जांच में देरी क्यों हो रही है. उन्होंने कहा कि परिवार बेहद गरीब है और डरा हुआ है. सरकार को मदद करनी चाहिए. जल संसाधन मंत्री महेश जोशी को इस्तीफ़ा देना चाहिए या नहीं, ये तो उन पर निर्भर करता है. हर आदमी के नैतिकता के अपने-अपने मापदंड होते है.

यह भी पढ़ें...

पायलट ने कहा कि आत्महत्या का प्रकरण बड़ा दुख पहुंचाने वाला मामला है. आदिवासी समुदाय से आने वाले परिवार में एक गरीब व्यक्ति ने आत्महत्या की है. बहुत ही दयनीय और गरीब परिवार है. कोई आत्महत्या करता है तो सचमुच दिल दहला देने वाली घटना होती है. मैं परिजनों से उनके पिता से भाई और बेटे से मिला हूं. उनका दुख बांटने आए थे. इस पूरे प्रकरण में बहुत ही निष्पक्ष और समय सीमा बांधकर जांच होनी चाहिए. मुझे लगता है कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.

जो भी तथ्य इस प्रकरण में आए हैं, उसका संज्ञान लेते हुए जांच की जाए. इसमें बहुत सी बाते हैं, बहुत सारे आरोप लगाए गए हैं. कुछ स्टेटमेंट्स है और कुछ वीडियो स्टेट्समेंट्स हैं इसमें. जो भी इसमें आरोपी हैं या नहीं है इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. ये बता रहे हैं कि इसमें कुछ लिपापोती करने की बात सामने आई है.  हर व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारियां होती हैं. मैं कौन होता हूं कुछ कहने वाला. मैं तो बस इतना ही कहूंगा कि न्याय मिलना चाहिए और न्याय मिलता हुआ दिखना चाहिए. किसी तरह की जांच प्रभावित न हो, उन पर दबाव न आए और जांच निष्पक्ष हो.

यह भी पढ़ेंः मंत्री महेश जोशी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड, Video बनाकर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें

    follow google newsfollow whatsapp