Kota-Bundi: स्पीकर ओम बिरला इस बार पहुंच पाएंगे लोकसभा या गुंजल ने कर दिया खेल?

चेतन गुर्जर

29 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 29 2024 9:59 AM)

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर भी मुकाबला बड़ा रोचक था. जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का मुकाबला प्रहलाद गुंजल से था.

Rajasthantak
follow google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग के बाद सभी 25 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. कोटा-बूंदी (Kota-Bundi) लोकसभा सीट पर भी मुकाबला बड़ा रोचक था. जहां लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om birla) के सामने तीन बार कोटा दक्षिण से विधायक रहे और दो बार के सांसद प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) थे. जो बीजेपी छोड़ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े.

यह भी पढ़ें...

अब लोगों के बीच सवाल इसी बात को लेकर है कि आखिर अब तो वोट भी पड़ गए हैं तो जीत कौन रहा है? यही जानने के लिए राजस्थान तक लोगों के बीच पहुंचा और कोटा की जनता से बात की.

चूंकि इस बार कोटा में 1.04% मतदान बढ़ा है. पहली बार देखा गया कि कोटा-बूंदी की जनता में असमंजस बरकरार है. फिलहाल जनता के मूड को देखकर लगता है कि मुकाबला काफी कड़ा है. इस सीट पर जोरदार टक्कर के चलते ही फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है. जनता की राय भी मिली-जुली है, क्योंकि दोनों प्रत्याशियों ने मजबूती से चुनावी मैदान में दावेदारी पेश की. अब चार जून को ही तो पता चल पाएगा कि  अगला सांसद कौन होगा. 

    follow google newsfollow whatsapp