भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल है बेचैन! लोकसभा चुनाव के बाद इन नेताओं की हो जाएगी छुट्टी?

राजस्थान तक

04 May 2024 (अपडेटेड: May 4 2024 6:53 PM)

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजस्थान के मंत्रिमंडल की तस्वीर बदल सकती है.

follow google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव (rajasthan election 2024) के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं और अब सभी को चुनावों के परिणाम का इंतजार है. इस बीच चर्चाएं हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के मंत्रिमंडल (rajasthan cabinet) की तस्वीर बदल सकती है. भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का नए सिरे से गठन किया जा सकता है और कई बड़े नेताओं को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान के कई दिग्गज मंत्रियों के पद छिन सकते हैं. चुनाव से पहले सीएम भजनलाल ने दिल्ली दरबार में काफी चक्कर लगाए. इस दौरान 2 डिप्टी सीएम और 21 कैबिनेट और राज्यमंत्रियों को साफ किया गया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की जीत बड़े अंतर से होनी चाहिए.

जिन मंत्रियों के क्षेत्र में होगी हार उन पर गिरेगी गाज!

चर्चाएं हैं कि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट राजस्थान की जनता के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों के लिए भी काफी अहम हो गया है. कहा जा रहा है कि जिन मंत्रियों के क्षेत्र में बीजेपी की हार होगी उन मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है. ऐसे में जहां-जहां पार्टी का परफॉर्मेंस खराब होने की संभावना है वहां के नेता और मंत्रियों की चिंता बढ़ गई है.

    follow google newsfollow whatsapp