बीजेपी का मिशन-25 का दावा इस बार भी होगा सही या कांग्रेस ने बिगाड़ दिया खेल?

Suresh Foujdar

28 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 28 2024 4:16 PM)

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में दो चरणों में 19 अप्रैल को 12 सीटों और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान हो गया है. पहले चरण में कम मतदान के बाद दूसरे चरण की कई सीटों पर बंपर वोटिंग हुई.

follow google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Rajasthan Lok sabha election) में दो चरणों के तहत 19 अप्रैल को 12 सीटों और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर मतदान हो गया है. पहले चरण (First Phase Voting) में कम मतदान (58.28 फीसदी) के बाद दूसरे चरण की कई सीटों पर बंपर वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 64 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. पहले चरण के बाद बीजेपी ने कोशिश की थी कि मतदान बढ़ाया जाए. साल 2019 के मुकाबले इस बार ऑवरऑल मतदान कम हुआ. पिछले 2 चुनाव में चला मोदी मैजिक और इस बार 400 पार के नारे को लेकर चर्चा तो खूब रही. लेकिन इस बीजेपी (BJP) के सामने इंडिया गठबंधन ने चुनौती पेश की है. 

यह भी पढ़ें...

इस बार बाड़मेर-जैसलमेर हॉट सीट होने के चलते यहां मुकाबला काफी कड़ा था. जबकि बांसवाड़ा, दौसा, नागौर, चूरू, सीकर, जालौर, झुंझुनू, कोटा समेत कई सीटों पर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने मजबूत प्रत्याशी उतारे. जिसके चलते बीजेपी के लिए इस बार मिशन-25 की राह आसा नजर नहीं आ रही.

 

    follow google newsfollow whatsapp