पीसीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा शख्स, बोला- “मंत्री महेश जोशी मेरे पैसे वापस दो”

Dev Wadhawan

• 02:36 PM • 26 May 2023

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ऑफिस के बाहर एक शख्स मंत्री डॉ. महेश जोशी के खिलाफ ही धरने पर बैठ गया. उसने मंत्री से अपने पैसे लौटाने की मांग की. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स पीसीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. […]

पीसीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा शख्स, बोला- “मंत्री महेश जोशी मेरे पैसे वापस दो”

पीसीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा शख्स, बोला- “मंत्री महेश जोशी मेरे पैसे वापस दो”

follow google news

Rajasthan Politics: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ऑफिस के बाहर एक शख्स मंत्री डॉ. महेश जोशी के खिलाफ ही धरने पर बैठ गया. उसने मंत्री से अपने पैसे लौटाने की मांग की. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शख्स पीसीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

वीडियो में दिख रहा शख्स राजस्थान के सीकर जिले में फतेहपुर का रहने वाला है. वह जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एक कागज हाथ में लिए हुए धरने पर बैठा हुआ है. कागज पर लिखा है- “मंत्री महेश जोशी मेरे पैसे वापस दो.” गौरतलब है कि मंत्री महेश जोशी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है.

यह शख्स कांग्रेस कार्यालय के बाहर करीब 10 से 15 मिनट तक धरने पर बैठा रहा. बाद में पता चला कि कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी की ओर से कथित तौर पर किसी ने उनसे काम कराने के बहाने पैसे लिए थे.

हालांकि, हंगामा होने के बाद उस व्यक्ति को पीसीसी कार्यालय के एरिया से जाने और मामले में एफआईआर दर्ज करवाने को कहा गया.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट की इस मांग को CM गहलोत ने बताया मानसिक दिवालियापन, जानें

    follow google newsfollow whatsapp