Viral: अचानक रोडवेज बस में घुस गया लंगूर, करने लगा ऐसी हरकतें, सहम गए यात्री, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: ‘बस में यात्रियों के साथ लंगूर’ यह सुनकर आपको अटपटा जरूर लग रहा होगा. लेकिन यह हकीकत है. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की कोटा-भीलवाड़ा (Kota-Bhilwara) मार्ग पर चलने वाली बस में लाड़पुरा चौराहे पर यात्रियों के साथ एक इंडियन लंगूर घुस गया. यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से लंगूर के बस से बाहर निकलने […]

Viral Video: ‘बस में यात्रियों के साथ लंगूर’ यह सुनकर आपको अटपटा जरूर लग रहा होगा. लेकिन यह हकीकत है. राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की कोटा-भीलवाड़ा (Kota-Bhilwara) मार्ग पर चलने वाली बस में लाड़पुरा चौराहे पर यात्रियों के साथ एक इंडियन लंगूर घुस गया. यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से लंगूर के बस से बाहर निकलने का इंतजार किया. बस में लंगूर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भीलवाड़ा से कोटा चलने वाली राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बस जब लाड़पुरा चौराहे पर पहुंची तब बस में यात्रियों के साथ-साथ लंगूर भी सवार हो गया. बस में लंगूर को देखकर यात्री डर के मारे सहम गए. हर कोई उसे बाहर निकलना की बात कहते हुए जतन करने लगे और इसे बाहर निकालो, इसे बाहर निकालो की आवाज लगाने लगे.
यह भी पढ़ें...
डर के मारे कुछ महिला यात्री तो बस से नीचे उतर गई कुछ यात्री कहने लगे इसे कैसे बाहर निकाले. कुछ यात्री लकड़ी लेकर आए और उसे बाहर निकलने का जतन करने लगे. तभी कुछ यात्री कहने लगे यह काट लेगा. कुछ मिनट की मशक़्क़त के बाद यह लंगूर रोडवेज बस से जब बाहर निकला तब जाकर यात्रियों की सांस में सांस आई. सभी को यह चिंता थी की लंगूर काटने न ले. यह लंगूर पूरी बस में एक छोर से दूसरे छोर की ओर दौड़ जाता तब यात्रियों चीख निकल जाती.
ग्रामीण बोले- बंदर के आंतक से हम परेशान
लंगूर के बस से बाहर निकालने के बाद ही बस लाड़पुरा से रवाना हुई. लाड़पुरा के ग्रामीणों ने बताया की चौराहे पर इन बंदरों के आतंक से हम भयभीत है. एक बंदर कुछ दिनों से चौराहे पर रहता है, जो कई बार ग्रामीणों के पीछे पड़ जाता है. अब तक तीन लोगों को काट भी चुका है.
भैंस का दूध निकालकर चाय देने के जवाब पर चायवाले को मिला नोटिस! हो रहा Viral