लाइव

Live: गहलोत के खास अधिकारी रहे कुलदीप रांका एपीओ, CM भजनलाल ने ले लिया बड़ा एक्शन

राजस्थान तक

यहां पढ़िए पल-पल की अपडेट

ADVERTISEMENT

Live: शपथ लेते ही एक्शन में आए भजनलाल, गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका समेत 4 IAS APO
Live: शपथ लेते ही एक्शन में आए भजनलाल, गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका समेत 4 IAS APO
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:24 PM • 16 Dec 2023

    Rajasthan New CM: गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका समेत 4 IAS APO

    Rajasthan New CM: राजस्थान सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे IAS कुलदीप रांका समेत 4 आईएएस अधिकारियों गौरव गोयल, आरती डोगरा और राजन विशाल को एपीओ के आदेश जारी किए हैं. खास बात यह है कि गहलोत सरकार की टीम में यह चारों अधिकारी प्रमुख पदों पर थे.
  • 02:24 PM • 16 Dec 2023

    rajasthantak

    rajasthantak
  • 01:47 PM • 16 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: इन विधायकों नाम भी मंत्रियों की लिस्ट में!

    लिस्ट में मदन दिलावर को समाज कल्याण विभाग, जोगेश्वर गर्ग जालोर को शिक्षा, सिद्धि कुमारी को पर्यटन विभाग, महंत प्रतापपुरी को देवस्थान विभाग और गोपालन विभाग, पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली को ऊर्जा विभाग, अजय सिंह किलक को सहकारिता विभाग, झाबर सिंह खर्रा को कृषि एवं पशुपालन विभाग की बात कही गई है. इसके अलावा लिस्ट में भैराराम सियोल, संजय शर्मा, प्रतापसिंह सिंघवी छबड़ा, बाबा बालकनाथ, हीरालाल नागर, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम और फूलसिंह मीणा को कैबिनेट मंत्री बताया गया है. जबकि शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल, मंजू बाघमार, दीप्ति किरण माहेश्वरी, उदयलाल भड़ाना, नौक्षम चौधरी, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास और हेमंत मीणा को राज्यमंत्री मिलने की बात कही गई है.
  • 12:33 PM • 16 Dec 2023

    New cabinet: लिस्ट में इन विधायकों के भी नाम

    3 दिसंबर को नतीजे आने के बाद करीब 2 सप्ताह बीतने को है. लेकिन अभी तक कैबिनेट की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हालांकि विधायकों का मंत्री बनने का यह इंतजार अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है. संभावना है कि यह मंत्रिमंडल गठन अगले महीने तक के लिए टल जाए. इसकी एक खास वजह है. दरअसल, 15 जनवरी यानी अगले 1 महीने हिंदू धर्म के अनुसार ‘मल मास’ है. जिसमें कोई भी मांगलिक कार्यक्रम नहीं कर सकते हैं. यह समय किसी भी शुभ कार्य करने के लिए वर्जित माना जाता है. ऐसे में अब कयास यही लग रहे है कि मंत्रिमंडल का गठन अगले एक महीने के लिए टल जाएगा. हालांकि बीजेपी की तरफ से अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बात सामने नहीं आई है.
  • ADVERTISEMENT

  • 12:00 PM • 16 Dec 2023

    Rajasthan cabinet: किरोड़ीलाल मीणा को मिलेगा चिकित्सा विभाग!

    इसके अलावा लिस्ट में भैराराम सियोल, संजय शर्मा, प्रतापसिंह सिंघवी छबड़ा, बाबा बालकनाथ, हीरालाल नागर, शत्रुघ्न गौतम, जवाहर सिंह बेडम और फूलसिंह मीणा को कैबिनेट मंत्री बताया गया है. जबकि शैलेश सिंह, जितेंद्र गोठवाल, मंजू बाघमार, दीप्ति किरण माहेश्वरी, उदयलाल भड़ाना, नौक्षम चौधरी, सुमित गोदारा, ताराचंद जैन, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास और हेमंत मीणा को राज्यमंत्री मिलने की बात कही गई है.
  • 11:46 AM • 16 Dec 2023

    Rajasthan deputy CM: दीया कुमारी को मिलेगा गृह विभाग!

    वहीं, इस लिस्ट के मुताबिक सांसद से विधायक बने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग बताया गया है.
  • ADVERTISEMENT

  • 11:06 AM • 16 Dec 2023

    Rajasthan deputy CM: दीया कुमारी को मिलेगा गृह विभाग!

    इस वायरल लिस्ट के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा को कार्मिक विभाग और डीपीआर मिलेगा. वहीं, विद्याधरनगर विधायक और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को गृह विभाग मिलेगा. साथ ही दूदू विधायक और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को सार्वजनिक निर्माण विभाग मिलने की बात है. हालांकि अभी तक कैबिनेट मंत्रियों की कोई ऑफिशियल लिस्ट सामने नहीं आई है. जाहिर तौर पर यह लिस्ट फेक है.
  • 10:35 AM • 16 Dec 2023

    Rajasthan new cabinet: वायरल हो गई कैबिनेट मंत्रियों की सूची! जानें सच्चाई

    अब इस मंत्रिमंडल की एक लिस्ट वायरल हो रही है. जिसमें 30 मंत्रियों का जिक्र है. इनमें 19 कैबिनेट और 11 राज्यमंत्रियों का नाम है. अब यह लिस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. यानी यह लिस्ट पूरी तरह से फेक है. लेकिन इस लिस्ट में शामिल नामों के सामने आने के बाद लोक लिस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं.
  • 10:22 AM • 16 Dec 2023

    Rajasthan CM bhajanlal sharma: कैबिनेट मंत्रिमंडल को बढ़ गई हलचल

    राजस्थान के मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम की शपथ के बाद अब कैबिनेट मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. 15 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह के बाद अब निगाहें विधायकों पर है. चर्चा इस बात की है कि अब किस विधायक को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी? जिस तरह से सीएम के लिए चौंकाने वाला नाम सामने आया है, उसके बाद मंत्रिमंडल के संभावित दावेदारों में भी हलचल बढ़ गई है.
  • 09:41 AM • 16 Dec 2023

    Rajasthan CM: एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स का होगा गठन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 सालों में प्रदेश में बड़ी संख्या में गैंग और गैंगस्टर पनपे हैं. आमजन इनके आंतक के साए में जीवन व्यतीत करने के लिए विवश था. इनकी गतिविधियों की वजह से प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. इसे वापस पटरी पर लाने के लिए एडीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष कार्यदल (एंटी गैंगस्टर टास्क फॉर्स) के गठन का निर्णय लिया गया है.
  • 08:59 AM • 16 Dec 2023

    CM bhajanlal sharma: महिला सुरक्षा सरकार की बड़ी प्राथमिकता

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई वर्षों में महिला सुरक्षा प्रदेश में एक बड़ा मुद्दा रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होनी चाहिए. इसके साथ ही असामाजिक और आपराधिक तत्वों की पहचानकर उन पर कठोर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया.
  • 08:58 AM • 16 Dec 2023

    Bhajanlal sharma: पेपरलीक की जांच के लिए गठन होगी SIT

    सबसे बड़ा फैसला पेपरलीक के मुद्दे को लेकर लिया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि पेपरलीक की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी गठित होगी.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT