लाइव

Budget 2024: 50 सालों के लिए मिलेगा बिना ब्याज के लोन, जानें कैसे?

राजस्थान तक

यहां पढ़िए बजट को लेकर पल-पल की लाइव अपडेट

 

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 05:17 PM • 01 Feb 2024

    Big announcements in the budget 2024: 50 सालों के लिए मिलेगा इंट्रेस्ट फ्री लोन

    Big announcements in the budget 2024: टेक्नोलॉजी लवर्स युवाओं के लिए मोदी सरकार की बड़ी सौगात बजट में मिली है. इसमें बिना ब्याज के 50 लाख रुपए तक का लोन देने की बात कही गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें /a>
  • 02:26 PM • 01 Feb 2024

    new tax slab in budget 2024: 3 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री है

    new tax slab in budget 2024: इस बजट में टैक्स को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ. 3 लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री है. हालांकि 87A के तहत 7.5 लाख रुपए तक की इनकम में टैक्स से राहत ली जा सकती है. यदि आप पुरानी टैक्स रिजीम को चुनते हैं तो यहां अभी ढाई लाख रुपए तक की इनकम ही टैक्स फ्री है. आप 87A के तहत 5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स से बचा सकते हैं.
  • 11:58 AM • 01 Feb 2024

    Union budget: टैक्स स्लैब में नहीं होगा कोई बदलाव

    इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा.
  • ADVERTISEMENT

  • 11:57 AM • 01 Feb 2024

    budget 2024: 40 हजार सामान्य रेल कोच होंगे वंदे भारत जैसे कोच

    वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे.
  • 11:39 AM • 01 Feb 2024

    budget 2024 news: मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी सरकार

    सरकार मिडिल क्लास के लिए आवास योजना लाएगी. अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाए जाएंगे। पीएम आवास के तहत 3 करोड़ घर बनाए गए हैं.
  • ADVERTISEMENT

  • 09:58 AM • 01 Feb 2024

    Parliament Budget Session Live: निर्मला सीतारमण पहुंचीं संसद भवन

    बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची.
  • 09:46 AM • 01 Feb 2024

    Interim budget 2024: डबल इंजन की सरकार के बाद प्रदेशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा!

    लोगों को उम्मीद है कि पिछले कार्यकाल में अलग-अलग पार्टी की सरकार होने से जिन योजनाओं के लागू होने में संभावित तौर पर दिक्कत रही. जबकि अब बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में केंद्र सरकार राजस्थान को कई सौगात दे सकती है.
  • 08:44 AM • 01 Feb 2024

    Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं वित्त मंत्रालय

    आज अंतरिम बजट पेश होना है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं हैं.
follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT