कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सभा में पीने के लिए लगाए गए छाछ के टैंकर, लोगों की लगी भीड़

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सभा में पीने के लिए लगाए गए छाछ के टैंकर, लोगों की लगी भीड़
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सभा में पीने के लिए लगाए गए छाछ के टैंकर, लोगों की लगी भीड़
social share
google news

Buttermilk tankers placed for drinking at Kharge’s meeting: राजस्थान (rajasthan news) में चुनावी मौसम है. ऐसे में जिस जनता को पीने का पानी ठीक से नहीं मिलता उसके लिए अब सभाओं में छाछ के टैंकर लगाए जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं भीलवाड़ा (bhilwara news) डेयरी के नए प्लांट के शिलान्यास समारोह की जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) भी पहुंचे थे.

कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम अशोक गहलोत को सुनने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. उन सबके पीने के लिए पानी के टैंकरों की जगह 5 हजार लीटर का छाछ का टैंकर लगाया गया. ग्रामीणों ने भी जी भरकर छाछ पी और अपनी प्यास बुझाई. इस दौरान छाछ पीने के लिए टैंकर के पास लोगों की  भारी भीड़ जमा हो गई.

Loading the player...

दरअसल, खारी का लांबा गांव में भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के 100 करोड रुपए की लागत से नए डेयरी प्लांट के शिलान्यास का कार्यक्रम था. प्लांट की आधारशिला रखने आए मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी डेयरी की आमसभा में भाग लिया. इस सभा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सभा में छाछ के टैंकर लगाने का वीडियो हुआ वायरल

सभा में पहुंचे ग्रामीणों को पीने के पानी के स्थान पर छाछ के टैंकर लगाकर जमकर छाछ पिलाई गई. पिलाई भी क्यों नहीं जाती जब कार्यक्रम डेयरी का हो तो फिर छाछ की कमी भी क्या थी. सभा का यह नजारा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें: प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर राजस्थान आ गई बांग्लादेशी महिला, प्रेमी का परिवार है परेशान

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT